Loading election data...

WTC Final 2021 : न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास, 89 साल का टूट जाएगा रिकॉर्ड

WTC Final 2021, Team India, create history against New Zealand, india vs new zealand, wtc final date आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2021) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 18 जून को इंग्लैंड के साउथम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में सामने-सामने होंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 4:45 PM

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2021) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 18 जून को इंग्लैंड के साउथम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में सामने-सामने होंगी.

जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर फाइनल मुकाबले के लिए उतरेगी, तो 89 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. दरअसल टीम इंडिया टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी न्यूट्रल जगह पर टेस्ट मैच खेलेगा.

89 साल के टेस्ट इतिहास में आज तक भारत किसी न्यूट्रल स्थान पर टेस्ट मैच नहीं खेला है. मालूम हो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से टेस्ट दर्जा प्राप्त 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है. उसमें भारत के अलावा बांग्लादेश शामिल है. 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत इस सूची से बाहर हो जाएगा.

Also Read: IPL 2021 : धौनी ने की रविंद्र जडेजा की तलवारबाजी की नकल, VIDEO वायरल

पाकिस्तान के कारण अधिकतर देशों ने न्यूट्रल स्थान पर टेस्ट मैच खेले

सुरक्षा खतरे को देखते हुए पाकिस्तान में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पाकिस्तान में कोई भी सीरीज का आयोजन नहीं हो पाया है. लिहाजा पाकिस्तान अपना अधिकतर सीरीज या तो यूएई में या फिर श्रीलंका में आयोजित किया है. यही कारण है कि अधिकतर देशों ने न्यूट्रल स्थल पर टेस्ट मैच खेल लिया.

भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं हुआ

इधर भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका है. इसके पीछे दोनों देशों के बीच जारी तनाव है. भारत के पास इससे पहले 1999 में तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मौका था लेकिन तब भारतीय टीम एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पायी थी.

तटस्थ स्थल पर पहला मैच 109 साल पहले खेला गया

तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच पहली बार आज से 109 साल पहले आयोजित किया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हुई थीं. दोनों टीमों के बीच 27-28 मई 1912 को मैनचेस्टर में पहला तटस्थ टेस्ट मैच खेला गया था. उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने दो दिनों में पारी और 88 रन से जीत लिया था.

सबसे अधिक बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम

न्यूट्रल स्थान पर सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है. दरअसल पाकिस्तान में सुरक्षा खतरा को लेकर कोई टीम वहीं जाना नहीं चाह रही हैं. लिहाजा पाकिस्तान अपना अधिकतर मुकाबला यूएई में आयोजित कर रहा है. इसलिए सबसे अधिक 20 टेस्ट मैच तटस्थ स्थल पर खेलने वाला पाकिस्तान है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version