WTC Final: क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? टीम इंडिया की हार के बाद वायरल हुआ पोस्ट
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. टीम इंडिया की हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मी पर निशाना साधा. कुछ यूजर्स ने रोहित के रिटायरमेंट की मांग कर दी.
WTC Final 2023, Rohit Sharma: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल करारी हार का सामना करना पड़ा. द ओवल में खेले गये फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ खिताब पर कब्जा किया. भारत की इस हार के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दिया. भारतीय फैंस ने ट्विटर पर कप्तान रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया. कुछ यूजर्स ने तो रोहित के रिटायरमेंट की मांग कर दी. यह कुछ देर के लिए ट्विटर पर ट्रेंड में भी रहा.
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की मांग!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भी में रोहित का खराब फॉर्म देखने को मिला. रोहित पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए. यही वजह है कि टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहित शर्मा को ट्रोल किया. यूजर्स ने रोहित के रिटायरमेंट की मांग की. इन सबके बीच कुछ ट्विटर हैंडल्स पर रोहित के रिटायरमेंट की झूठी खबर भी देखने को मिली. कप्तान रोहित को भारत की हार के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Rohit Sharma said "Sorry to Team India fans. This is my Last Test match as a captain. Soon I'm going to Retire from the Test cricket. Thank you all ". pic.twitter.com/5J5FwFaqfi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra6) June 11, 2023
https://twitter.com/ImR0hitt45/status/1667860737832677376
Please retire na @ImRo45 💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔😭😭😭😭 pic.twitter.com/N9nyXHOV2u
— ✨»டிக்.டிக்.யாரது?💙 (@Ilavarasu14) June 11, 2023
https://twitter.com/Master___Cheif/status/1667855059764535298
Lost Asia cup
Lost T20 World cup
And now about to lose WTC 2023.
And that too in span of 8 months. Worst captain in the history. Please Retire VADAPAV 🙏 pic.twitter.com/VYHRBXGY80— Abhishek Kumar (@abhishekumar_18) June 11, 2023
WTC फाइनल में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. रोहित पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 13 रन और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली भी 14 रन ही बना सके. श्रीकर भरत 5 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में गिल 18 रन और पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा खाता तक नहीं खोल सके. भरत 23 रन बनाकर चलते बने. लंदन के ओवल में खेले गये इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन और दूसरी पारी में 270 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन पर ही सिमट गई.
Also Read: WTC Final में हार के बाद विराट कोहली का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, जानिए क्या कहा