WTC Final Live Streaming: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

WTC Final 2023 Live Streaming: बुधवार (7 जून) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग अगल चैनल पर किया जाएगा. यहां जानिए आप कब और कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव.

By Sanjeet Kumar | June 7, 2023 10:03 AM
an image

WTC Final Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस मैच को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में जगह बनायी है और टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कड़ी चुनौती होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस खिताबी मुकाबले को कब-कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत 7 जून से भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी, जबिक टॉस 2.30 बजे होगा.

कब और कहां टीवी पर फ्री में देख सकेंगे लाइव?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के जरिए किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर इस मैच का आनंद उठा सकते हैं. वहीं दूरदर्शन पर फ्री में मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

कैसे और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार के जरिए की जाएगी. जिससे आप मोबाइल फोन पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.

स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ.

Also Read: WTC Final के ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

Exit mobile version