WTC Final के लिए टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, वीडियो देखकर सिर चकरा जाएगा

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल कैचिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | May 27, 2023 7:30 AM

WTC 2023 Final Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लंदन पहुंच गए हैं. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज समेत कई भारतीय खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. जबकि बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेयर्स अगल अंदाज में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उमेश यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर समेत कई भारतीय खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रैक्टिस को देखकर सभी खिलाड़ियों की भी हंसी छूट रही थी. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ओवल में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच

आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप 2023 फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 2021-2023 की तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने क्रमश पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल में जगह बनायी है. ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दूसरा संस्करण है. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

Next Article

Exit mobile version