WTC Final: विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की तारीफों के बांधे पुल, बताया इस पीढ़ी का बेस्ट टेस्ट प्लेयर, VIDEO
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. वहीं भारत के स्टार विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की और उन्हें इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बताया.
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला में खेला जा रहा है. द ओवल में चल रहे इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए. टीम के लिए अभी ट्रैविस हेड 145 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है. कोहली ने स्मिथ को इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बताया है.
स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं: कोहली
दरअसल, विराट कोहली का यह बयान WTC फाइनल की शुरुआत से पहले आया. कोहली ने स्टीव स्मिथ को रन बनाने में उनकी निरंतरता और उनके अविश्वसनीय औसत को देखते हुए इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मेरे हिसाब से स्मिथ इस पीढ़ी के बेस्ट टेस्ट प्लेयर हैं. उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है. आप इस पीढ़ी के जितने भी टेस्ट क्रिकेटर ले लें, स्मिथ का रिकॉर्ड सबसे शानदार है. टेस्ट मैचों में उनकी औसत 60 के करीब है. जिस इम्पैक्ट से वह रन बनाते हैं, मैंने पिछले 10 सालों में किसी खिलाड़ी को मैदान पर इतना प्रभाव छोड़ते नहीं देखा.’
Listen to @imVkohli on how high he rates @stevesmith49 in test format! 🙌🏽
Can #TeamIndia keep the Aussie great from scoring big?
Tune-in to #FollowTheBlues
Tomorrow | 9 AM & 12 PM | Star Sports Network & Disney+ Hotstar#WTCFinalOnStar #BelieveInBlue pic.twitter.com/zo31tJeUgO— Star Sports (@StarSportsIndia) June 7, 2023
स्मिथ ने हमेशा भारत के खिलाफ रन बनाए हैं: कोहली
कोहली ने आगे कहा कि, ‘हमारे लिए उनकी टीम में मुख्य खिलाड़ी वो और मार्नश लाबुसेन हैं. लाबुसेन अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और वह स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को कंट्रोल करते हैं. स्मिथ ने हमेशा भारत के खिलाफ रन बनाए हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि उनको जल्दी से जल्दी आउट करें, क्योंकि अगर वह लंबे समय तक खेलेंगे तो वह मैच विनिंग इम्पैक्ट बना सकते हैं. बता दें कि, 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्मिथ ने अब तक 96 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 59.80 की औसत से 8,792 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वह इंग्लैंड के जो रूट (10,948) के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं.
Also Read: WTC Final देखने पहुंची रोहित और विराट की पत्नी, क्या खत्म हो गई अनुष्का-रितिका की लड़ाई?