WTC Final: आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली ने किया ऐसा काम, जिसे देख फैंस हुए आग बबूला, फोटो वायरल
Virat Kohli Viral Photo: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवैलियन लौटने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली से उम्मीद थी, लेकिन विराट फैंस की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए.
Virat Kohli, WTC Final: द ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. वहीं मैच के दौरान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कुछ ऐसी हरकत की, जिसे देखकर फैंस गुस्से में उबल पड़े. दरअसल, विराट कोहली के आउट होने के सिर्फ 2 मिनट बाद एक तस्वीर सामने आई, जिसमें विराट खाना खाते दिखाई दिए. फैंस के लिए कोहली की इस हरकत को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वरी पर फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
आउट होने के तुरंत बाद खाना खाते दिखे विराट कोहली
कप्तान रोहित शर्मा और शुमभन गिल दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने फैंस को निराश किया. कोहली 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. विराट भी इतनी जल्दी आउट होंगे फैंस ने ये नहीं सोचा था. ऊपर से उनकी खाना खाने वाली तस्वीर ने लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. फैंस का गुस्सा इस बात का नहीं है विराट खाना खा रहे थे. उन्हें गुस्सा इस बात को लेकर आया कि उनके चेहरे पर अपने विकेट को गंवाने कोई दर्द नहीं दिखा. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कोहली को जमकर ट्रोल किया.
Ram ke chole bhature calling https://t.co/5etNF7mFPl
— Hawk- I (@Ratz_deep) June 8, 2023
final me khelna nahi khana do chokli ko..
sbse jyda bhuka janwar ye kohli hai bs rohit ke 6s pack nahi isle trolled hota hai
what about this 🤡 kohli who play for food and ipl
for him playing in ipl> playing for india#ViratKohli #wtc pic.twitter.com/OXNaIEhpL6
— Neha. (@ImNeha45) June 8, 2023
Literally they have no shame left so called chokli and Mr. Flat pitch master eating food with laugh 😓
Khao piyo enjoy Karo WTC gyi bhad me
Remember Virat Kohli is panuti for finals 🤡 pic.twitter.com/Q081GbQdfQ
— Anjali (@Anjali_klr) June 8, 2023
Kohli is a 'magician’ because he disappears when we need him most. pic.twitter.com/5h6LvWPWX8
— ` (@rahulmsd_91) June 8, 2023
Tendulkar didnt eat for 3 days after he got out early in that 2003 WC final
Meanwhile Kohli after getting out early in #WTCFinal2023 pic.twitter.com/AOJHMsKPor
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 8, 2023
Never compare great Sachin Tendulkar with money makers like Virat Kohli#INDvAUS pic.twitter.com/ML58p3jdxc
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) June 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, मुश्किल में टीम इंडिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन करके डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपना दबदबा बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. भारत ने पहले 10 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) के विकेट गंवाकर 37 रन बनाए. हालांकि, रवींद्र जडेजा और अजिंक्या रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला. जडेजा ने 51 गेंदों पर 48 रनों की आकर्षक पारी खेली. फिलहाल अंजिक्य रहाणे 71 गेंदों पर 29 रन जबकि केएस भरत 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रनों की जरूरत है.