WTC Final देखने पहुंची रोहित और विराट की पत्नी, क्या खत्म हो गई अनुष्का-रितिका की लड़ाई?
Anushka Sharma WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताब की जंग जारी है. द ओवल खेल जा रहे इस मुकाबले को देखने रितिका सजदेह और अनुष्का शर्मा स्टेडियम पहुंची. दोनों काफी लंबे समय बाद साथ में नजर आईं. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा है. द ओवल में चल रहे इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए. वहीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह समेत भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां मैच देखने स्टेडियम पहुंची. रितिका और अनुष्का की साथ में की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
अनुष्का रितिका एक साथ आईं नजर
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां अक्सर मैच देखने के लिए स्टेडियम में नजर आती रही हैं. आईपीएल के अधिकतर मैचों में अनुष्का शर्मा आरसीबी को तो वहीं रितिका सजदेह मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंची थी. अब ये दोनों एक साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान दिखाई दी. बता दें बहुत कम बार ऐसा हुआ है जब अनुष्का और रितिका को एक ही तस्वीर में देखा गया हो. दोनों के बीच खटपट की अफवाहें तेज हैं, लेकिन फाइनल मैच को देखते समय दोनों काफी करीब नजर आईं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल गयी. फैंस लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
The cold war between Anushka Sharma and Ritika Sajdeh is on different level. The tension is mounting.
Rohit Sharma and Virat Kohli getting nervous seeing them sitting side by side.#WTCFinal #INDvsAUS pic.twitter.com/zNSwRfpSq8
— Pratham (@JainnSaab) June 7, 2023
दोनों के बीच हुई दोस्ती?
आपको बता दें कि अनुष्का और रितिका के बीच अनबन की खबर काफी पुरानी है. दरअसल, साल 2019 से रोहित ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और अनुष्का को अनफॉलो किया था. इसके बाद ऐसी अफवाहें सामने आने लगी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उस दौरान के भारतीय कोच रवि शास्त्री से इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से सवाल पूछा गया था जिसे उन्होंने इग्नोर कर दिया था. इतना ही नहीं दोनों स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, मगर दोनों अक्सर अलग ही बैठी हुई दिखाई देती है.
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, भारत को विकेट की जरूरत
पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया है वह अभी 145 रनों पर नाबाद है. वहीं उनका साथ दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दे रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ भी 95 रन बना चुके हैं. अब भारत को दूसरे दिन मैच में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आलआउट करना होगा. बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
Also Read: WTC Final: रोहित शर्मा के DRS लेने के अनोखे तरीके को देख छूटी सभी की हंसी, वीडियो वायरल