WTC Final: टेस्ट में क्यों स्टीव स्मिथ को आउट करना मुश्किल, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा, देखें वीडियो
WTC Final 2023 के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि स्मिथ को टेस्ट में आउट करना क्यों मुश्किल है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया. यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है. वहीं दूसरे दिन के खेल खत्म होने के पहले सोशल मडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्मिथ टेस्ट में कैसे खुद को सेट करते हैं और गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाते हैं इसके बारे में बताया है.
टेस्ट में कैसे विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते हैं स्मिथ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह कैसे टेस्ट में अपनी पारी को बिल्ड करते हैं. स्मिथ ने बताया कि ‘मैं ज्यादातौर पर पारी की शुरुआती 20 से 30 गेंदों में काफी फोकस करता हूं. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में 20 -30 गेंदें काफी महत्वपूर्ण होती है. इसके बाद मैं अपनी पारी को बढ़ाता हूं. गेंदबाजों के साथ बैटल और बैटिंग को इन्जॉय करता हूं’.
भारत के खिलाफ टेस्ट में जड़ा 9वां शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथि का 9वां शतक है. वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (9शतक) के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने यह साबित भी कर दिया. स्मिथ ने अपनी पारी में अबतक भारत के हर गेंदबाज की खूब खबर ली है. उनके सामने कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.