Loading election data...

WTC Final: क्या बारिश टाल देगी भारत की हार का खतरा? जानिए ओवल में कैसा रहेगा चौथे-पांचवे दिन का मौसम

WTC Final Weather report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. ओवल में अब टीम इंडिया की हार सिर्फ बारिश ही टाल सकती है. ऐसे में यहां जानिए चौथे और पांचवे दिन ओवल का मौसम कैसा रहेगा.

By Sanjeet Kumar | June 10, 2023 12:26 PM

IND vs AUS, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस खिताबी मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है और टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है. अब सिर्फ बारिश ही भारत की हार टाल सकती है. ऐसे में भारतीय फैंस अब बारिश होने की दुआ कर रहे हैं. दरअसल, ओवल में जहां पहले तीन दिन मौसम साफ रहा, वहीं चौथे और पांचवें दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. दोनों दिन ओवल में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अब दुआ कर रहे होंगे कि चौथे और पांचवें दिन का खेल बारिश में धुल जाए.

चौथे और पांचवे दिन हो सकती है बारिश

ओवल में मुकाबले के चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभवाना है. शनिवार को बारिश की 70% संभावना और तूफान के साथ 28% संभावना के साथ भारी बौछार की उम्मीद है. परिणामस्वरूप, चौथे दिन खेल को कुछ घंटों के लिए रोका जा सकता है. वहीं फाइनल के पांचवें दिन यानी 11 जून को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है. वहीं 35 प्रतिशत तूफान आने के चांस हैं. ऐसे में फैंस अब बाकी दोनों दिन बारिश होने की दुआ कर रहे हैं.

रिसर्व डे के दिन होगा मुकाबला

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसका मतलब है कि अगर चौथे (10 जून) या पांचवें (11जून) दिन अगर बारिश की वजह खेल नहीं हो पाया तो मैच का नतीजा निकालने के लिए छठे दिन यानी 12 जून को भी मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल का नतीजा भी रिजर्व डे वाले दिन यानी छठे दिन निकला था.

भारत को जीत के लिए करिश्मे की उम्मीद

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 294 रनों पर ही ढे़र हो गई. वहीं दूसरी पारी में खेल का तीसरा दिन खत्म होने के बाद कंगारूओं ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है. भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी.

Also Read: WTC Final: रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियों पर उठाए सवाल, आईपीएल को लेकर कही ये बात

Next Article

Exit mobile version