16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final: उंगली में चोट के बाद भी रहाणे ने थामे रखा बल्ला, पति के जज्बे को देख बीवी ने लुटाया प्यार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में रहाणे ने चोट के बाद भी शानदार 89 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी को देख उनकी पत्नी ने उनपर प्यार लुटाया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया में 15 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने कमाल की पारी खेलते हुए पहली पारी में 89 रन बनाए. रहाणे को इस पारी के दौरान उनकी उंगली पर चोट भी लगी हालांकि उन्होंने चोट के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी. वहीं अब रहाणे के इस जज्बे को देखकर उनकी पत्नी राधिका ने सोशल मीडिया पर रहाणे पर प्यार लुटाया है.

पत्नी राधिका ने रहाणे पर लुटाया प्यार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए रहाणे को कई बार गेंद उनकी उंगली पर लगी. वह मैच के दौरान काफी दर्द में भी दिखे. हालांकि उन्होंने तब भी बल्लेबाजी जारी रखी. वहीं रहाणे के इस जज्बे को देख उनकी पत्नी राधिका धोपावकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. उन्होंने रहाणे के प्रति सोशल मीडिया पर अपना प्यार भी लुटाया है.

राधिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर रहाणे के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है. राधिका ने कहा कि सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता को बरकरार रखने के लिए स्कैन कराने से मना कर दिया. आपने अविश्वसनीय निस्वार्थ भाव और दृढ़ संकल्प के साथ लगातार अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी. आपकी अटूट प्रतिबद्धता के साथ आपने हम सभी को प्रेरित किया है. क्रीज पर डटे रहे. मुझे आपकी अटूट टीम भावना और मेरे हमसफर होने पर गर्व है. आपको ढेर सारा प्यार.

Also Read: IND Vs AUS WTC Final Day 4 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां, मिचेल स्टार्क आउट, AUS – 260/7 (83)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें