Loading election data...

WTC Final: द ओवल में काफी खराब रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के पास जीत दर्ज करने का सुनहरा अवसर

इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है. भारत के पास इसको भुनाने का शानदार अवसर है. इसी मैदान पर भारत औरऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल होना है. यह मुकाबला 7 जून से शुरू होगा. दोनों ही टीमें इसके लिए तैयारी में जुटी हुई हैं.

By Agency | June 2, 2023 6:38 AM

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम द ओवल पर अपने पिछले खराब रिकॉर्ड को भुलाकर नयी शुरुआत करना चाहेगी. इंग्लैंड में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड द ओवल में सबसे खराब रिकॉर्ड में से एक है. यही मैदान सात से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा.

38 में केवल 7 टेस्ट जीत पाया है ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड में 1880 में पहला टेस्ट मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में ही खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण लंदन के इस मैदान पर 38 टेस्ट में केवल सात ही जीत दर्ज कर पाई है. इस मैदान पर टीम की सफलता का प्रतिशत 18.42 है जो पूरे इंग्लैंड में सबसे खराब है. ऑस्ट्रेलिया पिछले 50 वर्षों में द ओवल में सिर्फ दो बार जीता है. दूसरी तरफ उन्होंने लॉर्ड्स में 29 मैच में 43.59 प्रतिशत की सफलता दर से 17 जीत हासिल की है जो मेजबान इंग्लैंड की 141 मैच में 39.72 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका की 33.33 प्रतिशत की सफलता दर से बेहतर है.

Also Read: कब और कहां देख सकेंगे WTC फाइनल का मुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया खिताबी भिड़ंत से पहले जानिए A to Z जानकारी
टीम इंडिया का हौसला है बुलंद

हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की सफलता का प्रतिशत 34.62, ट्रेंट ब्रिज में 30.43 और ओल्ड ट्रैफर्ड तथा एजबस्टन में क्रमश: 29.03 और 26.67 प्रतिशत है. दूसरी तरफ इस स्थल पर भारत का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. टीम ने दो जीत दर्ज की है और पांच मुकाबले हारे हैं जबकि सात टेस्ट ड्रॉ रहे. लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 2021 में यहां इंग्लैंड पर 157 रन की जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी जो 40 वर्षों में इस स्थल पर टेस्ट मैच में उसकी पहली जीत थी.

ओवल की पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का पहला पूर्ण प्रशिक्षण सत्र ब्रिटेन में गुरुवार को बेकेनहैम में होगा जो मध्य लंदन से 20 किमी दूर है. पैट कमिंस और उनके साथी सप्ताहांत में केंट में ट्रेनिंग करेंगे क्योंकि दोनों टीम को मैच से दो दिन पहले ही द ओवल में सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी. द ओवल की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है जबकि बेकेनहैम को बल्लेबाजों की अनुकूल पिच के लिए जाना जाता है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल टेस्ट सीरीज में हराया

ऑस्ट्रेलिया 2021-23 डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर रहा. उसे एकमात्र शिकस्त इसी साल भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 1-2 की हार के रूप में मिली. टीम ने भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश में आठ साल से कोई श्रृंखला नहीं जीती है और इस दौरान लगातार चार श्रृंखलाएं गंवाई.

Next Article

Exit mobile version