WTC final equation: क्या होगा अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट हार जाए या ड्रा खेले

WTC final equation - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू हो रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना ही होगा. अगर भारत हार जाता है तो उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

By AmleshNandan Sinha | March 7, 2023 2:49 PM
an image

भारत अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब अगर भारत आखिरी मुकाबला जीत जाता है तक वह फाइनल में पक्के तौर पर पहुंच जायेगा. अंतिम स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा दो टीमों के बीच है. भारत और श्रीलंका इसके लिए लड़ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका एक जीत के बाद अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी जीत भी दर्ज करता है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा.

दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया

अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर भारत है और तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जो किसी भी स्थिति में ऊपर नहीं आ सकती है. अब श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज निर्णायक साबित होगी, अगर भारत आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 9 मार्च को शुरू हो रहा है.

Also Read: Watch: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का वीडियो हुआ वायरल, IPL 2023 को प्रोमो लीक
भारत को हर हाल में जीतना होगा

ऑस्ट्रेलिया फाइनल में स्थान को सील करने के लिए सबसे आगे था. लेकिन बड़े अंतर से दो हार के बाद उसे इंतजार करना पड़ा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 123 रन से और दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराया था. डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले ऑस्ट्रेलिया ने 68.52 पीसीटी के साथ अपनी बर्थ सील की. यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. भारत 60.29 पीसीटी के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

ये है समीकरण

1) अगर भारत जीतता है :- भारत अगर अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला जीतता है तो वह बिना किसी संदेह के फाइनल में प्रवेश कर जायेगा.

2) अगर भारत ड्रा करता है :- अगर यह चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ होता है तो भारत का पीसीटी गिरकर 52.9 हो जायेगा. लेकिन फिर भी भारत के पास मौका रहेगा. अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को वाइटवॉश करने में नाकाम रहता है तो भी भारत फाइनल में जगह बना लेगा.

3) अगर भारत हार जाता है :- ऐसी स्थति में रोहित शर्मा एंड कंपनी को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. भारत को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड दोनों टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका मात दे दे और सीरीज 2-0 से जीत जाए.

Exit mobile version