WTC Final : क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे India vs New Zealand मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला कल यानी 18 जून से आरंभ होगा. आईसीसी द्वारा आयोजित इस पहले मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं.
भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला कल यानी 18 जून से आरंभ होगा. आईसीसी द्वारा आयोजित इस पहले मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं.
इधर खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को आसानी से देख पायेंगे. दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल मुकाबले का प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इससे देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले क्रिकेट फैन्स भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आनंद ले पायेंगे.
Also Read: WTC Final 2021 : इस खास गेंद से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, पहली तसवीर जारी
प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके क्रिकेट प्रेमियों को जानकारी दी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके इस मुकाबले के दूरदर्शन पर प्रसारण की जानकारी दी. जावडे़कर ने ट्वीट किया और लिखा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अपडेट है. अब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.
Sharing an update for cricket lovers. Now, you can watch #WTCFinal on @ddsportschannel on DD Free Dish. https://t.co/vs10HLHFJV
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 17, 2021
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने दूरदर्शन पर मुकाबले के प्रसारण के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स का आभार जताया. शशि शेखर ने ट्वीट किया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को धन्यवाद, आईसीसी टेस्ट विश्व कप (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल डीडी फ्री डिश डीटीएच के डीडी स्पोर्ट्स चैनल 1.0 पर देखा जा सकेगा.
Also Read: BCCI को बड़ी राहत, आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स को नहीं देने होंगे 4800 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है जिसमें विराट कोहली और केन विलियमसन की टीमें आमने सामने होंगी.