IND vs AUS WTC Final 2023: आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई. बुधवार (7 जून) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जायेगा. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेल जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. बता दें कि यह खिताबी मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जायेगा. 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.
केनिंग्टन ओवल के पास सबसे ज्यादा टेस्ट मैच होस्ट कराने का रिकॉर्ड है. ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. हालांकि यह हाई स्कोरिंग वेन्यू भी है. यहां के मौसम के हिसाब से पिच का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है.
इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका अदा करता है. टीमें टॉस जीत कर अक्सर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. पिछले मैचों में देखा गया है कि मैच के आखिरी दो दिनों में पिच ड्राई हो जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. मैदान पर ग्रीन सतह न होने की वजह से यहां तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है.
भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को हरा कर खिताब जीता था. इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार हराकर काफी सम्मान हासिल किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 के समान अंतर से टेस्ट सीरीज जीती. विराट ने कहा कि दो सीरीज जीत के बाद अब हमें एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लंदन में कहा कि वह बतौर कप्तान एक या दो आइसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. हिटमैन ने कहा : एक कप्तान के रूप में हर कप्तान चैंपियनशिप जीतना चाहता है, इसलिए मैं अलग नहीं हूं. मैं भी चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं. यही तो खेल है, चैंपियनशिप जीतना. अगर मैं एक या दो ट्रॉफी जीतने में सफल रहा, तो यह अच्छा होगा.
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से एक दिन पहले नेट पर बल्लेबाजी करते हुए बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गयी. थ्रोडाउन पर अभ्यास के दौरान गेंद लगने के बाद रोहित को अपना बायां अंगूठा पकड़े हुए देखा गया, लेकिन वह असहज नहीं दिख रहे थे.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.
रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
रिजर्व : मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ.
Also Read: WTC Final: विरोध के सामने ICC मजबूर! धमकी मिलने के बाद फाइनल में किया ये बड़ा बदलाव