Loading election data...

WTC Final: भारत के खिलाफ शतक जड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया.

By Saurav kumar | June 8, 2023 3:19 PM
an image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया. यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है. वहीं वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में जो रूट (9 शतक) के साथ संयुक्त रूप पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं.

भारत के खिलाफ टेस्ट में जड़ा 9वां शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथि का 9वां शतक है. वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (9शतक) के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने यह साबित भी कर दिया. स्मिथ ने अपनी पारी में अबतक भारत के हर गेंदबाज की खूब खबर ली है. उनके सामने कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

स्टीव स्मिथ ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

स्टीव स्मिथ ने खिताबी मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. बतौर विजिटिंग बल्लेबाज ओवल में स्मिथ का यह तीसरा शतक है. वहीं इंग्लैंड की धरती पर स्मिथ का यह सातवां शतक है. वह अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी स्टीव वॉ के साथ (7शतक) संयुक्त रूप से इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन का नाम है. उन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक जड़े हैं.

स्मिथ ने मैथ्यू हेडन का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड 

स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे मैथ्यू हेडन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्मिथ ने आज अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया. इस शतक के साथ ही वह अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. हेडन ने अपने करियर में 30 टेस्ट शतक लगाया था. इस लिस्ट में 41 शतक के साथ रिकी पॉन्टिंग पहले और 32 शतक के साथ स्टीव वॉ दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

Also Read: IND Vs AUS WTC Final Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, शतक बनाकर हेड आउट, AUS 361/4 (91.1)

Exit mobile version