19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम को दी खास सलाह, बताया कैसे इंडिया बनेगी चैंपियन

WTC फाइनल के पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि ओवल के मैदान पर जून में मैच होने के बावजूद टीम इंडिया को 2 स्पिनर्स के साथ में उतरना चाहिए.

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि ओवल के मैदान पर जून में मैच होने के बावजूद भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों स्पिनरों को लेकर उतरना चाहिये. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून तक  खेला जायेगा.

140 साल में पहली बार जून में ओवल में खेला जाएगा टेस्ट मैच

टेस्ट मैच के 140 साल के इतिहास में पहली बार ओवल पर जून में टेस्ट मैच खेला जा रहा है जब पिच हरी भरी और ताजा होगी. आम तौर पर यहां दौरा करने वाली टीम श्रृंखला का आखिरी मैच ओवल पर खेलती है जो अगस्त या सितंबर में पड़ता है जब पिच सूखी होती है और स्पिनरों की मदद करती है.

भारत को दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए

पनेसर ने पीटीआई से कहा,‘ यह ऐसी पिच है जिस पर आप दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहेंगे. गेंद टर्न लेती है तो स्पिनरों को भी उछाल मिलेगी. मेरा मानना है कि विकेट सपाट होगी और ऐसे में दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भारत को मदद मिलेगी. हमने देखा है कि आस्ट्रेलिया को स्पिनरों के खिलाफ काफी दिक्कत होती है, खासकर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ.’

पिच पर भारतीय स्पिनर्स को मिलेगी मदद

दो साल पहले साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनरों को लेकर उतरने का भारत को फायदा नहीं मिला लेकिन पनेसर का मानना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इस मैदान पर दो स्पिनरों को उतारने से फायदा मिलेगा.

पनेसर ने कहा,‘ मौसम गर्म है और हमने लंदन में टी20 ब्लास्ट में देखा कि गेंद टर्न ले रही है. वे घास की छंटनी भी करेंगे क्योंकि वे चाहेंगे कि मैच कम से कम चार दिन तक चले.’

शमी और सिराज के साथ उमेश को मिले मौका

तेज गेंदबाजी आक्रमण में पनेसर ने कहा कि मोहम्मद शमी और शमी, सिराज के साथ उमेश यादव को चुना जाना चाहिये .उन्होंने कहा,‘ भारतीय टीम हर मोर्चे पर अब मजबूत है. उनके पास अश्विन और जडेजा के रूप में बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकल्प भी हैं तो तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश को चुना जाना चाहिये. उससे कप्तान कह सकता है कि पहले पांच ओवर 140 प्लस की रफ्तार से डालो.’

पुजारा बनेंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर

पनेसर का मानना है कि भारत के लिये एक्स फैक्टर ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा होंगे. उन्होंने कहा,‘ भारतीय शीर्षक्रम फॉर्म में है. यहां के हालात वानखेड़े स्टेडियम के समान है. मेरे हिसाब से एक्स फैक्टर पुजारा होगा क्योंकि उसने ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह बल्लेबाजी का सूत्रधार हो सकता है. उसका डिफेंस जबर्दस्त है और वह पिच सपाट होने पर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना बखूबी कर सकता है.’

Also Read: WTC Final: खिताबी भिड़ंत से पहले शुभमन गिल और ईशान किशन का दिखा ‘ब्रोमांस’, फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें