WTC फाइनल या चैंपियंस ट्रॉफी, 2027 से पहले ICC ट्रॉफी जीतेगा दक्षिण अफ्रीका, ग्रीम स्मिथ ने किया दावा

Graeme Smith: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने अपनी टीम के 2027 विश्वकप से पहले किसी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारे में भी बात की.

By Anant Narayan Shukla | February 11, 2025 4:17 PM

Graeme Smith: दक्षिण अफ्रीका ने बीते साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने टी20 विश्वकप में फाइनल का सफर तय किया, महिला विश्वकप में फाइनल में जगह बनाई, यहां तक कि U19 विश्वकप में भी फाइनल का रास्ता तय किया, लेकिन हर बार उसे निराशा मिली. हालांकि पिछले साल सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को यकीन है कि अपनी मेजबानी में 2027 पुरूष वनडे विश्व कप खेलने से पहले ही वे आईसीसी ट्रॉफी के लिये लंबा चला आ रहा इंतजार खत्म कर देंगे. स्मिथ ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतकर इस इंतजार को खत्म कर देंगे. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतता है तो यह शानदार होगा.’’

महज 22 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बनने के बाद बतौर कप्तान 54 टेस्ट जीत दिलाने वाले इस दिग्गज ने कहा, ‘‘अगले तीन साल में हम स्टेडियमों, पिचों और अपने क्रिकेट इकोसिस्टम को बेहतर करने के प्रयास जारी रखेंगे ताकि 2027 वनडे विश्व कप तक हम प्रबल दावेदार रहें.’’ दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया जहां 11 से 15 जून तक लाडर्स पर उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पुरूष और महिला टी20 विश्व कप और इस साल की शुरूआत में अंडर 19 महिला विश्व कप में उपविजेता रहा.

स्मिथ ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में इन आलोचनाओं को भी खारिज किया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का दक्षिण अफ्रीका का सफर आसान रहा है. उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल क्रिकेट में कोई सफर आसान नहीं होता. शुरू ही से सभी टीमों को पता था कि किसे किससे खेलना है. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार सात टेस्ट जीतकर क्वालीफाई किया है. सभी को टेस्ट इकोसिस्टम देखना चाहिये कि वह कैसे काम करता है.’’

फील्डर की कमी पड़ी तो मैदान पर उतरा कोच, दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में दोबारा ऐसा हुआ, Video

हाल ही में कई खिलाड़ियों ने देश के बजाए दुनिया भर में हो रही लीग क्रिकेट को तरजीह देना शुरू किया है. ‘क्लब बनाम देश’ की बहस पर स्मिथ का मानना है कि टी20 क्रिकेट का बढना तय है लेकिन सभी सदस्य देशों को मिलकर ऐसा मॉडल बनाना होगा कि बाकी प्रारूप भी सुरक्षित रहें. दक्षिण अफ्रीका के लिये 117 टेस्ट में 9265 रन बना चुके स्मिथ ने कहा,‘‘ मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मजबूत रहे और अगर छह सात देशों में भी रह गया तो काफी प्रतिस्पर्धी होगा और मजबूत भी बना रहेगा.’’ 

दुनिया भर में शुरू हो रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग के बीच टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाये रखने के सवाल पर एसए 20 लीग कमिश्नर स्मिथ ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट ने अमेरिका और दूसरे क्षेत्रों में नये दर्शक दिये हैं और अब हम इसे ओलंपिक में भी देखेंगे. इसने काफी दर्शक बनाये हैं. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट में आखिर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तीन चार लीग बचेंगी और शायद एक टू टियर सिस्टम. भविष्य में सभी सदस्य देशों को साथ मिलकर एक दूसरे को मजबूत रखना होगा.”

पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में टू टियर सिस्टम लाने की बात चल रही है, जिसमें तीन बड़े टेस्ट खेलने वाली टीमें आपस में ज्यादा खेलेंगी, जबकि अन्य टीमों के मुकाबले आपस में खेलेंगी. उन्होंने कहा कि शेड्यूलिंग भी अहम है जिससे राजस्व का प्रवाह बना रहता है अन्यथा व्यावसायिक रूप से टेस्ट क्रिकेट भारी दबाव में आ जायेगा. उन्होंने कहा,‘‘ शेड्यूलिंग से भी राजस्व मॉडल पर फर्क पड़ता है. भारत का उदाहरण लीजिये जो काफी टूर करता है और दूसरे देशों में राजस्व का प्रवाह बना रहता है लेकिन अगर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसे देश एक दूसरे से ही खेलते रहे और अफ्रीकी या दूसरे देशों से नहीं खेलेंगे तो कठिन हो जायेगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट व्यावसायिक तौर पर दबाव में है.’’

दरअसल टू टियर सिस्टम को लेकर प्रसारकों का ज्यादा दबाव है, क्योंकि बड़े देशों के खेलने से दर्शकों की संख्या ज्यादा रहती है. उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप देखें कि पैसे का प्रवाह कैसा है और खर्च कितने हैं तो इससे टेस्ट क्रिकेट पर दबाव रहेगा. इसके लिये साथ काम करके ऐसा मॉडल बनाना जरूरी है कि सभी प्रारूप बने रहें और फलते फूलते रहें.’’

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI Live Streaming Details: कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें: ‘लगातार बदलाव से खिलाड़ियों में असुरक्षा’, गंभीर के तरीके से जहीर खान खुश नहीं, बताया ये आपको नुकसान…

भाषा के इनपुट के साथ.

Next Article

Exit mobile version