भारत और न्यूजीलैंड (india vs New Zealand) के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले पर टिकी है. इधर कीवी टीम को हराने के लिए टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. इस समय भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वाड मैच (intra squad match) खेल रही है. जिसमें पहले दिन ऋषभ पंत (Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना दम दिखाया. अब तीसरे दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (All-rounder Ravindra Jadeja) ने बल्ले और गेंद स अपना जलवा दिखाया.
जडेजा ने अभ्यास मैच में विस्फोटक पारी खेलकर अपना इरादा साफ कर दिया है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कई आकर्षक शॉट खेले. अपनी पारी के दौरान जडेजा ने 76 गेंदों में 54 रन बनाये.
.@imjadeja gets to his half-century (54* off 76) as play on Day 3 of the intra-squad match simulation comes to end.@mdsirajofficial is amongst wickets with figures of 2/22.#TeamIndia pic.twitter.com/3tIBTGsD3L
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
अभ्यास मैच में रविंद्र जडेजा की विस्फोटक पारी का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. वीडियो में जडेजा को बल्लेबाजी करते हुए साफ देखा जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जडेजा का अहम रोल
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 18 जून से 22 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा का रोल अहम माना जा रहा है. जडेजा इस समय प्रचंड फॉर्म में दिख रहे हैं. आईपीएल 2021 में जडेजा ने बल्ले, गेंद और जोरदार फील्डिंग से सभी का प्रभावित किया था.
Also Read: धौनी ने इस कारण से 2008 में ही कप्तानी छोड़ने की दे दी थी धमकी ? इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया सच
मोहम्मद सिराज ने भी दिखाया दम
अभ्यास मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपना जलवा दिखाया. सिराज ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी 36 रन देकर 3 विकेट चटकाये.
Also Read: कोहली ने जडेजा की गेंद पर लगाया ऐसा गगनचुंबी छक्का कि देखते रह गये सारे खिलाड़ी, VIDEO हुआ वायरल