WTC Final 2023: खिताबी मुकाबले से पहले डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी के साथ नजर आए रोहित शर्मा और पैट कमिंस, फोटो वायरल
WTC फाइनल 2023 में के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की ओवल पहुंच चुकी है. वहीं इस खिताबी भिड़ंत से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी के साथ नजर आए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस डब्लयूटीसी ट्रॉफी के साथ नजर आए. ट्रॉफी के साथ दोनों देशों के कप्तान की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
What the two teams are playing for 🏆
Not long to go now for the #WTC23 Final to begin! #TeamIndia pic.twitter.com/8EAI2fUaNX
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
WTC ट्रॉफी के साथ नजर आए रोहित शर्मा और पैट कमिंस
7 जून से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आएं. दोनों कप्तानों को यह ट्रॉफी न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे रॉस टेलर ने सौंपी. दरअसल, न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन है. हालांकि वह इस बार फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है.
पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी. इससे पहले भी भारतीय टीम इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है. टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था. हालांकि उस समय भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम इस बार खिताबी सूखा खत्म कर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी.
कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी भिड़ंत को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़. वहीं इसके अलावा फैंस अपने मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.