Loading election data...

WTC Final: खिताबी मुकाबले में हार के बाद बेहद निराश नजर आए रोहित शर्मा, बताया– कहां हुई टीम से चूक

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आएं. उन्होंने मैच के बाद बताया आखिरी टीम से कहां चूक हई.

By Saurav kumar | June 11, 2023 7:22 PM

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. खिताबी मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों टारगेट दिया था  लेकिन भारतीय टीम महज 234 रनों पर सिमट गई और मैच हार गई. वहीं इस फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आएं. उन्होंने मैच के बाद बताया कि खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से कहां गलती हुई.

रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई टीम इंडिया से गलती

डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आएं. मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम से कहां गलती हुई. रोहित ने कहा कि ‘हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरूआत की थी और पहले सत्र में गेंदबाजी अच्छी थी. उसके बाद हम लय बरकरार नहीं रख सके. लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर ट्रेविस हेड को श्रेय जाता है जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. एक बार दबाव में आने के बाद हमारे लिये वापसी करना कठिन था.’

रोहित ने आगे कहा ,‘हमने कई चीजों पर बात की. अनुशासित गेंदबाजी पर बात की लेकिन उस पर अमल नहीं कर सके. इस तरह की चीजें होती हैं. पांच विकेट 150 रन पर गंवाने के बाद रहाणे और शार्दुल ने वापसी की कोशिश की और हमें मैच में बनाये रखा था.’

बल्लेबाजों ने किया निराश

रोहित ने कहा,‘बल्लेबाजी में हमें निराशा हाथ लगी. यह अच्छी पिच थी और पांचों दिन बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके.’ उन्होंने कहा,‘हमने दो बार फाइनल में पहुंचने के लिये चार साल तक बहुत मेहनत की है. हमारे लिये यह निराशाजनक है लेकिन दो साल की हमारी मेहनत को नकारा नहीं जा सकता. उन श्रृंखलाओं में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. हमारा मनोबल पस्त नहीं हुआ है और हम अगली चैम्पियनशिप के लिये तैयारी करेंगे.’

Also Read: WTC Final: लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में भारत को मिली हार, जानिए क्या रहे इस शिकस्त के 5 बड़े कारण

Next Article

Exit mobile version