Loading election data...

WTC Final : सचिन की सलाह 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे टीम इंडिया, रोहित, जडेजा और अश्विन को दिया टिप्स

WTC Final, Sachin Tendulkar advice to Team India, 2 spinners and 3 fast bowlers दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) मुकाबले के लिए टीम इंडिया को कुछ सलाह दी है और रोहित शर्मा, गिल, रविंद्र जडेजा व आर अश्विन को टिप्स भी दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 9:54 PM

दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) मुकाबले के लिए टीम इंडिया को कुछ सलाह दी है और रोहित शर्मा, गिल, रविंद्र जडेजा व आर अश्विन को टिप्स भी दिया है.

सचिन ने सलाह दी है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से 22 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए.

सचिन ने बताया, खेल के चौथे और पांचवें दिन अगर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, तो वैसी स्थिति में स्पिनरों को सीधी गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने मुरलीधरन और वॉर्न का उदाहरण दिया. दो दिग्गज गेंदबाज स्पिनरों को ममद नहीं मिलने वाली पिच पर सीधी गेंदों से ही बल्लेबाजों पर अटैक करते थे.

Also Read: पुजारा के आलोचकों पर भड़के सचिन तेंदुलकर, कहा- गेंद को हिट करने से ही कोई बेस्ट क्रिकेटर नहीं बनता

जडेजा और अश्विन को सचिन की सलाह

सचिन ने अश्विन और जडेजा को सलाह दी है कि दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के ठंडे मौसम और हवा की स्थिति का फायदा उठाना चाहिये. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा, इंग्लैंड में स्पिनर हवा से भी मदद हासिल कर सकता है. अगर गेंद की चमक बरकरार रही तो वह दोनों तरफ घूम सकती है.

रोहित और गिल को सचिन की सलाह

सचिन ने सलामी बल्लेबाज राोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलाह दी है कि दोनों को बल्ले को अपने शरीर के करीब रख कर खेलना होगा.

सचिन ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को बताया मजबूत

सचिन ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को मजबूत बताया. उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में विविधता है. टिम साउदी दायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को बाहर की तरफ निकालते हैं, तो ट्रेंट बोल्ट गेंद को अंदर की तरफ लाते हैं. काइल जैमीसन बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं, नील वेगनर शॉट पिच गेंद डालने में माहिर हैं.

Next Article

Exit mobile version