वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी अभ्यास के बीच भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन एक दूसरे के साथ मस्ती – मजाक हुए नजर आए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले से पहले आईसीसी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन की बेहद खास तस्वीरें शेयर की है. आईसीसी द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में शुभमन और ईशान एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों प्लेयर्स इन फोटोज में साथ में खुलकर हंसते हुए और एक दूसरे से मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को शुभमन और ईशान की यह बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है. इन दोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन बारिश आ सकती है. मैच के चौथे दिन लंदन में करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं. वहीं, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. अगर चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर खिताबी मुकाबले का फैसला आ सकता है.
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला ड्रॉ या रद्द है तो दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से ट्रॉफी को उठाएंगे. आईसीसी के नियम के मुताबिक, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बारिश होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता माना जाता है.
Also Read: अमित शाह से मुलाकात के बाद क्या खत्म हुआ पहलवानों का आंदोलन? साक्षी मलिक ने दिया बड़ा बयान