Loading election data...

WTC Final से पहले विराट कोहली ने बताया कैसे टीम इंडिया बनेगी चैंपियन, ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी जमकर की तारीफ

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम की तैयारियां जोरों पर है. इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर प्रशंसा की है.

By Saurav kumar | June 5, 2023 6:40 PM

WTC फाइनल में के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की ओवल पहुंच चुकी है. इस खिताबी भिड़ंत के में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम की कमान पैट कमिंस संभालते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं. इन्हीं तैयारियों के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर प्रशंसा की है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोहली ने जमकर की तारीफ

विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर तारीफ की है. विराट ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया काफी मजूबत विरोधी टीम है. अगर आप मुकाबले में उन्हें थोड़ा भी मौका देते हैं तो वह मजूबती से वापसी करते हैं. उनकी स्कील सेट बहुत हार्ड है. यही कारण है कि जब भी मैं उनके खिलाफ खेलता हूं तो मेरा मोटिवेशन काफी हाई रहता है और मैं अपने अपने गेम को दूसरे लेवल पर ले जा पाता हूं’.

कोहली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

विराट कोहली ने कहा कि ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल में सिर्फ एक मैच है, जो भी टीम कंडीशंस और पिच को समझने और उसे एडैप्ट करने में सक्षम होगी, वही टीम मैच यह मैच और खिताब जीतेगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल में अनुकूलता ही सफलता की चाभी है.’

विराट कोहली ने ओवल की पिच को लेकर कहा कि ‘मुझे लगता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में द ओवल की कंडीशन्स चुनौतीपूर्ण होंगी. हमें यहां फ्लैट विकेट नहीं मिलेगी और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अधिक ध्यान केंद्रित करने और स्थिति और परिस्थितियों को अनुकूलित करने की आवश्यकता है.’

WTC Final पर बारिश का खतरा!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन बारिश आ सकती है. मैच के चौथे दिन लंदन में करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं. वहीं, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. अगर चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर खिताबी मुकाबले का फैसला आ सकता है.

Also Read: WTC Final पर छाया बारिश का साया, जानिए मैच ड्रॉ या रद्द होने पर कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी?

Next Article

Exit mobile version