11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का विकेट होगा अहम, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का दावा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान आरोन फिंच का दावा है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का विकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अहम होगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जहां कोहली के विकेट की तलाश में होंगे, वहीं, भारतीय गेंदबाज स्मिथ को जल्दी आउट करना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि सात जून से द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का विकेट जल्दी चटकना सफलता के लिए अहम होगा. आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद पिछले महीने ही विराट कोहली लंदन पहुंच गये हैं और लगातार बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण का अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी लंदन पहुंच चुके हैं.

स्मिथ और कोहली का रिकॉर्ड शानदार

आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ‘दोनों (विराट कोहली और स्टीव स्मिथ) चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में सफलता के लिए दोनों को जल्दी आउट करना अहम होगा. अगर टीमें शुरुआती विकेटों को जल्दी लेने में सफल रही तो नयी गेंद से इन अनुभवी बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है. मैंने हमेशा स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि उसका रिकॉर्ड शानदार है लेकिन यह काफी अच्छा मुकाबला होगा.’

Also Read: Watch: विराट कोहली ने WTC फाइनल से पहले यशस्वी जायसवाल को दिये बैटिंग टिप्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा, ‘इस प्रतिद्वंद्विता को दोनों देशों में इतना अधिक महत्व दिया जाता है कि मुझे लगता है कि यह दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है.’ उन्होंने कहा कि जाहिर है पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.

WTC के फाइनल में दूसरी बार पहुंचा है भारत

फिंच ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह मुकाबला कहां हो रहा इस पर ध्यान दिये बिना दोनों टीमें इस मौके पर अपने स्तर को ऊंचा करेंगी. बता दें कि भारत दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस वैश्विक खिताब के उद्घाटन सत्र में भी भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था और न्यूजीलैंड से हार गया था. पहला खिताब न्यूजीलैंड के नाम रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें