12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Point Table: पाकिस्तान, टीम इंडिया को पहुंचाएगा फाइनल में? जानें कैसे

WTC Point Table: टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राहे और मुश्किल होती जा रही हैं. तीसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा तो भारत को आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

WTC Point Table: भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक-बॉल टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है और तीसरा टेस्ट के बारिश की भेंट चढ़ने की पूरी संभावना है. भारत को ऐसे में दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा, क्योंकि भारत को यह सीरीज 4-1 से जीतने की जरूरत थी, जो अब संभव नहीं लग रहा है. हालांकि पाकिस्तान की टीम भारत को फाइनल में पहुंचा सकती है.

WTC Point Table: 2 टेस्ट खेलेंगे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका

भारत लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुका है. यह तीसरा मौका होगा, जब भारत फाइनल में होगा. इस बार फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब अंतिम दो टेस्ट में से कम से एक में जीत हासिल करनी होगी. अगर भारत इस सीरीज को दो-दो से बराबर पर समाप्त करता है तो पाकिस्तान, भारत की मदद कर सकता है. इसके लिए पाकिस्तान को दो मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.

WTC में तीसरे स्थान पर फिसला भारत, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी खेल सकेगा फाइनल? जानिए समीकरण

WTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

WTC Point Table: भारत के लिए एक और हार के क्या होंगे मायने

एक और समीकरण यह है कि अगर भारत अपने आखिरी दो मैचों में एक मैच जीत जाता है और ऑस्ट्रेलिया आगामी दो टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका से हार जाता है तो भारत का अंक प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा और टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारत अपने दोनों मुकाबले जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया की आगामी जीत और हार का कोई मतलब नहीं है. भारत, ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगा.

WTC Point Table: तीसरे नंबर पर खिसक गया है भारत

इस समय अंक तालिका में पहले नंबर पर 63.33 अंक प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसका अंक प्रतिशत 60.71 है. भारत का अंक प्रतिशत 57.29 है और टीम तीसरे नंबर पर है. कुल मिलाकर इन्हीं तीन टीमों में से दो टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. भारत को WTC फाइनल के उद्घाटन सत्र में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें