13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Points Table: भारत की 6 विकेट से बड़ी जीत के बाद ऐसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत को तीसरा टेस्ट अब एक मार्च को इंदौर में खेलना है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दावेदारी मजबूत की है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 3 दिनों के भीतर जीत का परचम लहराते हुए भारत ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. जहां तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदों का सवाल है, नयी दिल्ली में जीत से भारत को काफी फायदा मिला है.

दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया

इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपना दावा और अधिक मजबूत कर लिया है. हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 66.67 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. भारत 64.06 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. 53.33 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका 48.72 अंक प्रतिशत और इंग्लैंड 46.97 के साथ पांचवें नंबर पर है.

Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
रवींद्र जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन

मैच की बात करें तो स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 7-42 के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को दूसरी पारी में बोल्ड किया. जडेजा के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के भीतर छह विकेट से हरा कर मेजबान टीम को 2-0 से टेस्ट सीरीज की बढ़त दिला दी. जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रन पर आउट कर दिया.

स्वीप शॉट ने ऑस्ट्रेलिया को डूबोया

मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए स्वीप शॉट का ज्यादा इस्तेमाल किया. इसकी वजह से पांच बल्लेबाज आउट हुए. भारत ने दूसरे सत्र में 115 रनों के अपने जीत के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत ने नागपुर टेस्ट में भी तीसरे ही दिन मैच को जीत लिया था. विराट कोहली ने 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किये. चेतेश्वर पुजारा अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट में 31 रन बनाये. उन्होंने विजयी चौका लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें