17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Points Table: हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, छिन गया नंबर वन का ताज

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. भारत नंबर एक से खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

WTC Points Table: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पहली बार भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली है. आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड 1 जनवरी 2001 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया (2004) और इंग्लैंड (2012) के बाद तीसरी टीम बन गई है. इस हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान से खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत का अंक प्रतिशत (PCT) अब गिरकर 58.33 पर पहुंच गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को फायदा हो गया है और वह 62.5 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है.

WTC Points Table: भारत के पास नंबर एक पर आने का मौका

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी 5 मुकाबले जीतने होंगे, तभी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाएगी. ऑस्ट्रेलिया में पांच जीत के बाद भारत का पीसीटी 69.29 हो जाएगा और वह फाइनल में जगह बना सकती है. भारत के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसका पीसीटी 55.56 है, जो भारत से ज्यादा कम नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम 54.54 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर 54.16 पीसीटी के साथ दक्षिण अफ्रीका है.

Ind vs Nz: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में तबाही, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

Screenshot 2024 11 03 133827
Wtc points table: हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, छिन गया नंबर वन का ताज 2

WTC Points Table: केवल पंत ने दिखाई बहादूरी

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने रविवार खेल के तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में 121 रनों पर समेट दिया. स्पिनर एजाज पटेल के 6-57 के प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने मैच पर पूरी पकड़ बनाई और भारतीय बल्लेबाजों को बेबस कर दिया. ऋषभ पंत एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने डटकर मुकाबला किया. उन्होंने उस समय 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलली, जब भारत 29/5 पर संघर्ष कर रहा था. पंत के आउट होने के बाद भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर नाकाम रहा.

WTC Points Table: विराट-सरफराज दोनों पारियों में फेल

एजाज पटेल ने पूरे समय शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवरों के अंदर रोहित शर्मा (11 रन) और शुभमन गिल (1 रन) दोनों को आउट कर दिया. गिल ने पहली पारी में 90 का स्कोर किया था, उनसे दूसरी पारी में भी उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम रहे. विराट कोहली और सरफराज खान दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए. पटेल ने ही विराट को मात्र एक रन पर पवेलियन भेज दिया. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सरफराज दूसरी पारी में एक ही रन बना सके. यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें