14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Points Table: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को हुआ नुकसान, दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा. इस मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा. इस मैच के ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से अपना कब्जा जमाया. हालांकि दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ. कैरेबियन टीम के खिलाफ ड्रॉ मुकाबले के कारम भारतीय टीम अंक तालिका में पाकिस्तान से पिछड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था. हालांकि बारिश के कारण भारतीय टीम दूसरा मैच नहीं जीत सकी और मैच ड्रॉ रहा. भारत को दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से बड़ा नुकसान हुआ और भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर खिसक गई है. अब प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पाकिस्तान ने अपना कब्जा जमा लिया है.

पाकिस्तान की टीम भी अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था. हालांकि दूसरा मुकाबला अभी जारी है. पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में 100 परसेंट और 12 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर 66.67 प्रतिशत और 16 अंक है और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम अगर वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में मात दे देती तो भारतीय टीम पहले स्थान पर ही काबिज रहती. हालांकि टीम इंडिया की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया और भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर खिसक गई. अब अगर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया फिर से टॉप पर काबिज हो जाएगी.

कैसा रहा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा. हालांकि इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भी भारतीय टीम ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन की बात करें तो इस मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन चाहिए थे वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी. भारत दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी फेवरेट बनी हुई थी. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया.

लगातार 9वीं बार टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का सिलसिला कायम रखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से मिली जीत भारत के लिए बहुत खास है. दरअसल, यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत थी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर कितना हावी रही है इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि वेस्टइंडीज की टीम पिछले 9 टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया को एक भी मुकाबला नहीं हरा सकी है.

WTC प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

भारत और पाकिस्तान के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. ऑस्ट्रेलिया टीम के अभी 54.17 प्रतिशत और 26 अंक हैं. चौथे स्थान पर इंग्लैंड है. इंग्लैंड का 29.17 प्रतिशत और14 अंक है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग भी जारी है. ऐशज सीरीज में अभी कंगारू टीम ने इंग्लिश टीम पर 2-1 की बढ़त बनाए रखा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल के पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज काबिज है. छठे स्थान पर श्रीलंका, सातवें पर न्यूजीलैंड आठवें पर बांग्लादेश और 9वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका काबिज है.

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब करीब 5 महीने तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है. टीम इंडिया अब भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारियां में जुटी रहेगी. भारतीय टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होने वाली है. वहीं टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी भाग लेना है. एशिया कप में भारत का मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है.

Also Read: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल से लेकर मोहम्मद सिराज तक, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में चमके ये 5 भारतीय सितारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें