11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Rankings: द. अफ्रीका का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को हटाकर पहुंचा दूसरे स्थान पर, भारत नंबर 1 पर बरकरार

WTC Rankings: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को डरबन टेस्ट में आसानी से हरा दिया. इस जीत की बदौलत द. अफ्रीकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

WTC Rankings: द. अफ्रीका ने श्रीलंका को किंग्समीड डहबन टेस्ट में 233 रनों के भारी अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के शतकों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 516 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन चौथे दिन श्रीलंकाई टीम 282 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ प्रोटियाज टीम ने WTC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत अब भी पहले स्थान पर है. बॉर्डर गावस्ककर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर वापस पहला स्थान पा लिया था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था. अब द. अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. वहीं इस हार के बाद श्रीलंका पांचवें स्थान पर फिसल गया है. 

मार्को जानसेन की आंधी में बहा श्रीलंका

द. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शानदार खेल दिखाया. पहली पारी में 191 रन बनाने के बाद उसने श्रीलंका को केवल 42 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. मार्को जानसेन धारदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 7 शेर ढेर कर दिए. इसकी बदौलत अफ्रीकन टीम को पहली पारी में 149 रन की लीड मिली. द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा के 113 और ट्रिस्टन स्टब्स के 122 रनों की बदौलत 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका को लक्ष्य के लिए मिले 516 रन के जवाब में उसने तीसरे दिन ही 103 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन चौथे दिन धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चांदीमल के 6वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से कुछ संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन वह काफी नहीं रहा. श्रीलंका की कुल पारी 282 पर समाप्त हो गई. मार्को जानसेन ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए.

वर्तमान WTC रैकिंग

क्रम संख्यादेशमैच खेलेजीत हारप्वाइंटजीत प्रतिशत
1भारत159511061.11
2द. अफ्रीका9536459.26
3ऑस्ट्रेलिया13849057.69
4न्यूजीलैंड11657254.55
5श्रीलंका10556050.00
6इंग्लैंड19999340.79
7पाकिस्तान10464033.33
8वेस्टइंडीज10263226.67
9बांग्लादेश11383325.00

अंक प्रणाली:
जीत के लिए 12 अंक
टाई के लिए 6 अंक
ड्रा के लिए 4 अंक
टीमों को रैंक जीत प्रतिशत के अनुसार दी गई है
शीर्ष दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में फाइनल में पहुंचेंगी
प्वाइंट कटौती: धीमी ओवर गति के लिए प्वाइंट काटे जाते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें