Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. पहले नीतीश रेड्डी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक शतक लगाकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला, उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट 173 रन पर गिरा दिए. गेंदबाजों ने तो जान लगाकर गेंदबाजी की, लेकिन इसी मौके पर यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी दी थीं. भारतीय टीम ने आज तीन कैच छोड़े और तीनों ही जायसवाल ने टपकाए. अगर यशस्वी तीनों कैच ले लेते तो ऑस्ट्रेलिया के विकेट और जल्दी गिर सकते थे और वह ज्यादा दबाव में रहता.
अहम मौके पर छोड़े तीन कैच
यशस्वी ने पहले उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा जब वे मात्र 2 रन बनाकर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन था. हालांकि मोहम्मद सिराज ने कोई मौका न देते हुए ख्वाजा को 21 रन पर चलता किया. लेकिन तब तक कंगारू टीम 41 रन बना चुकी थी. यशस्वी ने इस गलती से कोई सीख नहीं ली और ऑस्ट्रेलिया के 99 के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ दिया. मार्नस उस समय 46 रन बना पाए थे, आकाशदीप की इस गेंद पर जीवनदान के बाद उन्होंने 70 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर से दबाव काफी हद तक कम करने में कामयाब रहे. जायसवाल ने आज ठान रखी थी कि कैच ही छोड़ना है, उन्होंने फिर एक कैच छोड़ा जब पैट कमिंस 21 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. जडेजा की गेंद पर जायसवाल सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके पास पहुंचती इससे पहले ही उनके हाथ वहां से हट गए और गेंद उनके पैरों से निकलकर पीछे चली गई. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय 135 रन था. यशस्वी के लगातार कैच छोड़ने पर कप्तान रोहित और विराट कोहली काफी निराश नजर आए.
नीतीश की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल
भारतीय टीम ने आज सुबह अपनी पहली पारी में कल के स्कोर 358/9 से आगे खेलना शुरू किया. नीतीश रेड्डी ने कल अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया. आज अपनी पारी में वे केवल 9 रन और जोड़ सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने इन नीतीश की हीरोइक पारी के दम पर पहली पारी में 369 रन बनाकर समाप्त की. आज माच का चौथा दिन था. ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह पस्त दिखे. दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी लीड अब 333 रन की हो चुकी है.
थर्ड अंपायर के फैसले पर डीआरएस! यह 2008 नहीं है, इरफान पठान ने कंगारू टीम का उड़ाया मजाक