Ranji: डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ यश ढुल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

युवा क्रिकेटर यश ढुल ने रणजी ट्राफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है. ऐसा करने वाले वे तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यश ढुल को 50 लाख रुपये में खरीदा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 3:24 PM

युवा क्रिकेटर यश ढुल ने इस साल की शुरुआत में भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाया और तब से लगातार यह खिलाड़ी ताकतवर होता जा रहा है. इन्होंने गुवाहाटी में दिल्ली बनाम तमिलनाडु के लिए एलीट ग्रुप एच मैच में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और तुरंत एक शानदार शतक के साथ शुरुआत की. रविवार को युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी की शुरुआत में प्रत्येक पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गये हैं.

यश ढुल ने दोनों पारियों में बनाए 113 रन

गुजरात की ओर से खेलते हुए नारी कांट्रेक्टर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे जबकि महाराष्ट्र के विराग अवाटे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 113 रन बनाए थे. संयोग से वह दूसरी पारी में उसी स्कोर पर नाबाद रहे जब मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पहली पारी में, दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने वाले यश ढुल ने एम मोहम्मद द्वारा आउट होने से पहले 150 गेंदों पर 18 चौकों सहित 113 रन बनाए.

Also Read: U-19 World Cup: शानदार शतक जड़ने वाले कप्तान यश ढुल ने बताया क्या था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लान
दूसरी पारी में यश ढुल रहे नाबाद

उनकी टीम के साथी ललित यादव ने 177 रन बनाए, एक पारी जिसमें 17 चौके और 10 छक्के थे. दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए. हालांकि, ढुल और ललित यादव दोनों को शाहरुख खान की एक ब्लिट्जक्रेग ने मात दी, जिन्होंने सिर्फ 148 गेंदों पर 194 रन बनाए. शाहरुख खान की इस पारी से तमिलनाडु ने 494 रन बनाकर 42 रन की बढ़त ले ली.


मैच हुआ ड्रॉ

दूसरी पारी में दिल्ली पूरी तरह से हावी रही क्योंकि यश ढुल और उनके सलामी जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने तमिलनाडु के बल्लेबाजों का कीमा बनाया. दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे और दिल्ली ने 228 रन बनाए. ढुल ने नाबाद 113 रन बनाए जबकि शौरी 107 रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद ढुल को आईपीएल 2022 में भी देखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version