29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yashasvi Jaiswal पहली बार बनें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से मचाया था धमाल

Yashasvi Jaiswal को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है. फरवरी में जायसवाल शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने पूरे सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए. उन्होंने दो दोहरा शतक भी जड़ा.

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है. उनको यह पुरस्कार पिछले दिनों संपन्न इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए. भारत की ओर से जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं. गावस्कर दो बार यह कारनामा कर चुके हैं. दूसरी ओर महिला खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को भी महिला श्रेणी में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना. सदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

महिला में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने जीता पुरस्कार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिछले सप्ताह शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद फरवरी 2024 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की है. पर्थ में दक्षिण अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जीत में नए रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर सदरलैंड ने सभी को प्रभावित किया. भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पूरे फरवरी में शानदार फॉर्म का आनंद लिया. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत ने सीरीज 4-1 से जीता.

जायसवाल ने जड़े दो दोहरे शतक

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीरीज में दो मैचों में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने इस महीने तीन टेस्ट मैचों में 112 की औसत से 560 रन बनाए. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरे शतक के साथ महीने की शुरुआत की. जहां भारत पहली पारी में 209 रन बनाकर लड़खड़ा रहे थे, वहीं जायसवाल के दोहरे शतक से मेजबान टीम ने 106 रन की जीत के साथ सीरीज बराबर कर ली. इसके बाद सलामी बल्लेबाज ने राजकोट में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक और बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने नाबाद 214 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों (12) के रिकॉर्ड की बराबरी की. उस मैच को भी भारत ने पांच दिन से पहले जीता.

जायसवाल आईसीसी रैंकिंग में भी टॉप 10 में

रांची में चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से एक और अर्धशतक निकला. इसके दम पर इय सुवा खिलाड़ी ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाई. वह 69 वें नंबर से सीधे टॉप 10 में पहुंच गए. जायसवाल से पहले सितंबर 2023 में शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया गया था. इस पुरस्कार के बाद जायसवाल ने आईसीसी से कहा कि मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और भी पुरस्कार मिलेंगे. यह मेरी पहली पांच मैचों की सीरीज है और मेरे सभी साथियों के साथ यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है.

राजकोट में जड़ा दोहरा शतक

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आगे कहा कि मैं अपने अभ्यास सत्रों में कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा और अपने सीनियर्स से सीखता रहूंगा. मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं. मेरा मुख्य आकर्षण शायद राजकोट में मेरे दोहरे शतक का जश्न मनाना था. यह कुछ ऐसा था जिसका मैंने वास्तव में आनंद लिया. मैं वास्तव में इस पल का आनंद ले रहा हूं और अगली सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने भी जायसवाल को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें