Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच पांचवे दिन पर पहुंच गया. भारत को जीत के लिए 340 रन बनाने थे. उसके 3 बल्लेबाज 33 रन पर ही आउट हो गए. इसी नाजुक मौके पर यशस्वी जायसवाल ने भारत की नैया संभाली और न केवल विकेट गिरने से बचाया बल्कि स्कोर बोर्ड भी चलायमान बनाए रखा. लेकिन 71 वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें कैच आउट दे दिया गया. यह पूरी तरह से विवादास्पद रहा. क्योंकि टीवी रिप्ले और स्निकोमीटर पर भी यह पकड़ में नहीं आ रहा था कि गेंद बल्ले से लग कर गई है. इस मामले पर सुनील गावस्कर पूरी तरह भड़के नजर आए.
पैट कमिंस के ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने अपने दाईं तरफ हिट लगाने का प्रयास किया और गेंद उनके ग्लव्स के पास से होते हुए विकेट के पीछे चली गई और विकेकीपर कैरी ने उसे कैच कर लिया. इस विकेट को काफी देर तक देखने के बाद स्निकोमीटर में यह साफ दिख रहा था कि यह उनके ग्लव्स से टच करके गई है. हालांकि वीडियो रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद ग्लव्स से छूकर गई है. रिकी पोंटिंग ने भी इसी बात की ओर इशारा किया. लेकिन सुनील गावस्कर इस बात से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि यह आंखों का भ्रम भी हो सकता है. स्निकोमीटर साफ दर्शा रहा है, कि यह नॉटआउट है.
पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम यशस्वी को लगातार निशाना बना रही थी. पहले स्टार्क के साथ उनका बैंटर चला, उसके बाद नाथन लियोन की गेदों पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और सैम कोंस्टास ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे. भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत में एकमात्र यशस्वी जायसवाल ही कांटा बने हुए थे. वे 208 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन अंपायर के एक फैसले ने सारा मामला पलट दिया और भारतीय टीम ने 140 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवाया. इसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शकों ने चीटर-चीटर का शोर मचाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर भी इसका असर तुरंत सामने आने लगा.
सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया भारत
भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की सीरीज में चौथा टेस्ट हार चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने उसे 184 रन से मात दी. पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए दो मैच जीते. अब कंगारू टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अब इस श्रृंखला का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.