23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में चयन से हैं रोमांचित, कहा- अनुशासन के साथ चीजों को सरल रखना चाहता हूं

युवा यशस्वी जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल गयी है. वह अगले महीने टीम के साथ वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे. टीम में चयन से जायसवाल काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि मैं चीजों को सरल रखने का प्रयास करूगा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दूंगा.

वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयन की संभावना को लेकर उन्हें घबराहट और रोमांच दोनों का अहसास था. जायसवाल ने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि टेस्ट टीम में उनका नाम देखकर उनके पिता भावुक हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘ मेरे पिता इस खबर को सुनकर रोने लगे थे.’

जायसवाल का संघर्षपूर्ण रहा है जीवन

उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई आकर आजाद मैदान में एक तंबू में शुरुआती समय बिताने वाले यशस्वी जायसवाल ने कोच ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन में अपने खेल में सुधार किया. उनकी प्रतिभा को देखने वालों को यह पता था कि वह भारतीय टीम में जगह बनायेंगे. बस संदेह इस बात पर था कि वह टीम में कब शामिल होंगे लेकिन शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जब टीम की घोषणा की तो इसका जवाब भी मिल गया. पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

Also Read: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, अनुभवी पुजारा बाहर, जायसवाल और मुकेश कुमार टीम में
एक-दो दिनों में एनसीए में जायेंगे जायसवाल

उन्होंने कहा कि वह एक-दो दिन में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जायेंगे. जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं.’ राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा, इस टीम के उनके साथी ट्रेंट बोल्ट और जो रूट ऐसे दिग्गजों के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राष्ट्रीय टीम में जायसवाल की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं.

पहले थोड़ा घबराये हुए थे जायसवाल

जायसवाल ने कहा कि टीम की घोषणा से पहले वह घबराये हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है तब तक थोड़ी बेचैनी सी होती है. लेकिन यह अच्छा अहसास है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी तैयारी अच्छी है और मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. सब के साथ बातचीत में यही बात सामने आयी कि चीजों को सरल रखा जाये. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है लेकिन जब आप मैदान में होते है चीजें आपको ही करनी होती है.’

पसंदीदा क्रम पर नहीं की कोई बात

बल्लेबाजी में पसंदीदा क्रम के बारे में पूछे जाने जायसवाल ने कहा, ‘इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता. हम जब वेस्टइंडीज दौरे पर जायेंगे तभी इसके बारे में पता चलेगा. यह मैच की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है.’ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें मैच में उन्हीं चीजों पर ध्यान देने के लिए कहा है जो उनके लिए कारगर हो. जायसवाल ने कहा, ‘यह सिर्फ सही चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने और जो मैं इतने समय से कर रहा हूं उसे करते रहने के बारे में है। मुझे चीजों को सरल रखना है और अनुशासन बनाए रखना है.’

जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह भी बहुत उत्साहित हैं. कोच ने कहा, ‘मैंने 2013 में उसे भारतीय टीम का खिलाड़ी बनाने का सपना देखा था और आजाद मैदान से उसे चुना था. मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है कि मैंने 10 साल पहले जो शुरू किया था, यह आज फलीभूत हुआ.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें