16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए जमकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल, सामने आया प्रैक्टिस का वीडियो

Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल भी जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं और उनके प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है.

Yashasvi Jaiswal Practice Video, India vs West Indies: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. टीम इंडिया इस दौरे पर दो टेस्ट मैचों के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. यशस्वी बैंगलोर में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यशस्वी जायसवाल नेट्स में जमकर बहा रहे पसीना

यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन वे स्टैंड-बाय प्लेयर के तौर पर टीम शामिल हुए थे. इस बार यशस्वी का मुख्य टीम में चयन हुआ है. यशस्वी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान यशस्वी नेट्स में कई तरह के शॉट्स पर लगाते दिखाई दे रहे हैं. यशस्वी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यशस्वी का शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल के लिए मौजूदा सीजन काफी अच्छा रहा है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बनाए हैं. यशस्वी 57 टी20 मैचों में 1578 रन बना चुके हैं. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं. यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

Also Read: IND vs WI सीरीज से पहले पत्नी रिवाब के साथ आशापुरा माता के मंदिर पहुंचे रविंद्र जडेजा, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें