IND vs AUS, 3rd T20I: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में मंगलवार को खेला जाएगा. भारत जहां सीरीज जीत से एक कदम दूर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह जीत बेहद जरूरी है. लेकिन भारत से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि यह युवाओं की खतरनाक टीम है.

By AmleshNandan Sinha | November 28, 2023 2:10 AM
undefined
Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 9

सीरीज के लिए भारत को बस एक जीत की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया को बस एक जीत की जरूरत है. भारत ने शुरुआती दो मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रौंद डाला है. पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से रौंदा तो दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया. अब मंगलवार 28 नवंबर को तीसरे मैच में जब भारत, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा तो उसका लक्ष्य सीरीज पर कब्जा करना होगा. तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 10

ऑस्ट्रेलिया के लिए राहें मुश्किल

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया लगातार हार का सामना करने के बाद फिर से संगठित होने की कोशिश करेगा. जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. मेहमानों को सीरीज में बने रहने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा और तीसरा मुकाबला जीतना होगा.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 11

ये खिलाड़ी बदलेंगे मैच

गुवाहाटी में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं तो मैच का रुख बदल सकते हैं. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और रिंकू सिंह की बल्लेबाजी एक बार फिर देखने लायक होगी. हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के टक्कर की बात यहां कर रहे हैं.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 12

यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस

दूसरे टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर निगाहें इस मैच में भी टिकी होंगी. जायसवाल ने दूसरे टी20 में अपनी फॉर्म हासिल की और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 गेंदों में 53 रन की धमाकेदार पारी खेली और भारत को 235/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी ओर, उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस से होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तिरुवनंतपुरम में दूसरे मैच में 3/45 के आंकड़े के साथ खुद को स्थापित किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की जंग देखने लायक होगी.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 13

रिंकू सिंह बनाम सीन एबॉट

रिंकू सिंह सीरीज में अब तक नाबाद रहे हैं. उनका फॉर्म शानदार रहा है. पहले मुकाबले में उन्होंने जहां फिनिशन की भूमिका निभाई. वहीं, दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 गेंद पर 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर आग लगा दी. उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज से एक बार फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद की जा रही है. भारत के इस बल्लेबाजों को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच में अपने तेज गेंदबाज सीन एबॉट पर भरोसा करेगा. इन दोनों की टक्कर दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 14

ईशान किशन बनाम एडम जम्पा

अब बारी आती है ईशान किशन की. किशन ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन को दुहराया. उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा, वह भी बेबाक अंदाज में. तिरुवनंतपुरम में भारत की 44 रनों की जीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. रुतुराज गायकवाड़ के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े. किशन को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने स्टार स्पिनर एडम जम्पा को आजमाना चाहेगा. जम्पा और इशान किशन के बीच लड़ाई दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 15

जोश इंगलिस बनाम रवि बिश्नोई

जोश इंगलिस ने पहले टी20 मैच में खुद को स्थापित कर दिया. उन्होंने शतकीय पारी खेली. उनके तेज शतक ने सभी को चौंका दिया. लेकिन दूसरे मैच में वह केवल दो रन बनार पवेलियन लौट गए. तीसरे मुकाबले में एक बार फिर इंगलिस फन फैलाने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन भारत के पास उनके जवाब में रवि बिश्नोई होंगे. पहले मैच में 50 गेंदों में 110 रन की पारी खेलने वाले इंगलिस को बिश्नोई ने दो रन आउट कर दिया था. तीसरे मैच में भी इन दोनों की जंग देखने लायक होगी.

Ind vs aus, 3rd t20i: यशस्वी जायसवाल बनाम नाथन एलिस, इन खिलाड़ियों की जंग होगी देखने लायक 16

स्टीव स्मिथ बनाम प्रसिद्ध कृष्णा

टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के कंधों पर है. अनुभवी बल्लेबाज ने पहले मैच में अपनी 51 रन की पारी की तरह दूसरे मैच में भी एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश की. लेकिन स्मिथ कामयाब नहीं हो सके. तीसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया हर हाल में जीतना चाहेगा, ऐसे में स्मिथ से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही होगी. लेकिन गुवाहाटी में पूर्व कप्तान को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. कृष्णा ने ही दूसरे मैच में स्मिथ को आउट किया था और मंगलवार को कृष्णा अपने इस प्रदर्शन को जरूर दोहराना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version