Yashasvi Jaiswal: यश भाऊ से पंगा नहीं…, यशस्वी के तेवर ने ऑस्ट्रेलिया को किया हल्का, देखें वीडियो

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नए युवराज ने केवल शतक ही नहीं लगाया बल्कि अपने तेवर भी दिखाए. यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट (Perth Test) में बीते दिन हर गेंदबाजों की बैटिंग के साथ जुबां से भी धुलाई की.

By Anant Narayan Shukla | November 24, 2024 9:46 AM

Yashasvi Jaiswal: नई टीम नया कलेवर. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में उतरी. लेकिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

स्टार्क की बोलती ही बंद कर दी

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

लाबुशेन को भी दिखाए तेवर

इतने पर ही नहीं रुके यशस्वी, उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ भी वही रुख अपनाया. यशस्वी ने पैट कमिंस की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलकर रन लेना चाहा और थोड़ा सा आगे भी बढ़े, लेकिन पास ही खड़े मार्नस ने लपककर गेंद पकड़ ली. यशस्वी को रनआउट करने के लिए गेंद को फेंकने के अंदाज में हाथ उठाया तो यशस्वी ने भी ऐसा अंदाज दिखाया कि ‘मार कर दिखा’. आप वीडियो में देख सकते हैं कि यशस्वी का यह अंदाज इस नई युवा टीम का नया तेवर ही है. 

आपको बता दें कि यशस्वी ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर कई कीर्तिमान बना दिए हैं. यशस्वी ने जोश हेजलवुड की गेंद पर शानदार अपरकट लगाते हुए छक्का लगाते हुए अपना चौथा शतक लगाया. यशस्वी ने 206 गेंद में 101 रन बनाए. वे अभी 137 रन बनाकर नॉटआउट हैं. उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में 300 रन की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम 80 ओवर में केएल राहुल का विकेट खोकर 255 रन बनाकर खेल रही है.

Next Article

Exit mobile version