Year Ender 2022: बल्लेबाजी में कोहली और रोहित पर भारी पड़े अश्विन, जानिए टीम इंडिया का ओवरऑल प्रदर्शन

Year Ender 2022 Team India: भारतीय टीम के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा. टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं अश्विन ने रिकॉर्ड बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.

By Sanjeet Kumar | December 26, 2022 10:28 AM

Year Ender 2022 Team India: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत कर भारतीय टीम ने साल का अंत बेहतरीन ढंग से किया. हालांकि उसके लिए यह जीत आसान नहीं रही. टी-20 और वनडे में लंबे समय बाद शतक जड़नेवाले कोहली लगातार तीसरे वर्ष भी टेस्ट क्रिकेट में तीन अंकों की जादूई आंकड़े को नहीं छू सके. कोहली अंतिम बार टेस्ट में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं आर अश्विन ने 2022 में सबसे अधिक चौंकाया.

भारत का ओवरऑल परफॉर्मेंस 2022

भारतीय टीम ने इस साल सभी प्रारूपों में 71 मैच खेले. भारत ने इस साल खेले गए 7 टेस्ट में से चार में जीते जबकी तीन में हार का सामना करना पड़ा. वहीं वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने 24 एकदिवसीय मैचों में से 14 में जीत दर्ज की. वहीं टी20 में भारत ने 40 में से 28 मैचों जीत हासिल की. हालांकि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 से विकेट से हार गई. बता दें कि भारत ने इस साल रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट खेले.

कोहली, रोहित व राहुल पर भारी पड़े अश्विन

अश्विन ने इस साल अच्छी गेंदबाजी कर विकेट झटके, तो इस वर्ष 6 मैचों में 30 की औसत से 270 रन बनाये. इनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी बेहतर रहा. कोहली ने 26.50 की औसत से 265 रन बनाये. लोकेश 4 मैचों में 17.12 की औसत से 137 रन बनाये. इस वर्ष भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिषभ पंत पहले नंबर पर रहे.

भारतीय गेंदबाजी में बुमराह रहे शीर्ष पर

गेंदबाजी की बात करें,तो बुमराह भारतीय बॉलर के तौर पर 22 विकेट लेकर शीर्ष पर रहे. आर अश्विन 20 विकेट लेकर दूसरे और शमी 13 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं टीम की इस साल सबसे बड़ी समस्या चोट रही. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर रहे. ये प्लेयर्स चोट की वजह से बड़े मैचों में नहीं खेल पाए. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए.

Next Article

Exit mobile version