15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप कह सकते हैं कि आप पूरी जिंदगी बदकिस्मत रहे’, हरमनप्रीत कौर के रन आउट पर एलिसा हीली का बेतुका बयान

भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी. कप्तान हरमनप्रीत कौर अजीब ढंग से रनआउट हो गयीं और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने से इस घटना को दुर्भाग्यशाली बताया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ने इसपर तंज कसा है.

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर का रन आउट किस्मत नहीं बल्कि ‘वास्तविक प्रयास’ में कमी के कारण हुआ था. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की 41 गेंदों में 69 रन की चौथे विकेट की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गयी थी. लेकिन 15वें ओवर में दूसरा रन पूरा करने की कोशिश के दौरान हरमनप्रीत का बल्ला पिच में फंस गया और हीली ने गिल्लियां बिखेर कर भारतीय कप्तान को रन आउट कर दिया.

हरमनप्रीत का आउट होना था टर्निंग प्वाइंट

यहां से मैच का रुख पलट गया और पांच रन की करीबी हार से भारतीय टीम का विश्व कप अभियान खत्म हो गया. हीली ने ‘एबीसी स्पोर्ट्स’ के ट्विटर पर जारी वीडियो में रविवार को कहा, यह एक विचित्र मामला है और मेरा मतलब है कि हरमनप्रीत कौर कह सकती है कि वह बदकिस्मत रही लेकिन मेरा मानना है कि उनके प्रयास में कमी रह गयी और वह शायद क्रीज को पार कर सकती थी. अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो यह बस दो मीटर का मामला था. हमें इसका कोई मलाल नहीं.

Also Read: Women’s T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद Sunglasses क्यों पहने, दिया भावुक जवाब
इस घटना को दुर्भाग्यशाली बताया

मैच के बाद हरमनप्रीत ने नम आंखों के साथ कहा था कि मैं इससे ​​ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती. लेकिन हीली उन पर तंज कसने में पीछे नहीं रही. हीली ने कहा, आप कह सकते हैं कि आप अपने पूरे जीवन बदकिस्मत रहे, लेकिन यह आम तौर पर उस समय के प्रयास और ऊर्जा के बारे में है.

एलिसा हिली ने कसा तंज

उन्होंने कहा कि यह विकेटों के बीच दौड़ने के बारे में है. यह उन छोटी-छोटी बुनियादी चीजों को लेकर विपक्ष से बेहतर करने के बारे में है और बड़े टूर्नामेंट इसी तरह से जीत सकते हैं. मुझे लगता है कि हम इसे काफी अच्छे से कर रहे हैं. हीली ने कहा कि अगर बल्लेबाज के साथ कोई परेशानी होती है तो वह गिल्लियां बिखेरने से बचती हैं लेकिन हरमनप्रीत का मामला ऐसा नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें