IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मिलेगा भरपूर मौका, जानें हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एक युवाओं से भरी टीम भेजी है. रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या का मानना है कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को शानदार मौका देगा. वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | November 18, 2022 4:56 PM

भारतीय टीम अपने युवा ब्रिगेड के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. टीम इंडिया को यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. नियमित कप्तान सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है. युवाओं की एक बड़ी टीम को मौका दिया गया है. टी20 टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस दौरे में युवा खिलाड़ियों को काफी मौके दिये जायेंगे.

युवाओं के पास भी काफी अनुभव : हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं. ये काफी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल चुके हैं और काफी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकायें निभायेंगे लेकिन यह दौरा नये खिलाड़ियों के लिये और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिए है.

Also Read: हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाने की मांग पर आया रवि शास्त्री का बयान, कह दी बड़ी बात
इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

हार्दिक ने कहा कि विश्व कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है. निराशा रहेगी लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते. हम अब आगे के बारे में, इस श्रृंखला के बारे में सोच रहे हैं. भारत की टी20 टीम में युवा ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक शामिल हैं. शुभमन गिल को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. इसी प्रकार वनडे टीम भी युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है.

भारत की टीमें

भारत की टी20 टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

भारत की वनडे टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version