इन सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट खेलते हुए जड़ा है दोहरा शतक, देखें सूची
आज हम आपको भारतीय टीम के उन युवा बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में भारत के तरफ से टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है. चलिए जानते हैं सूची में कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल हैं.
भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में खेलते हुए सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की सूची में विनोद कांबली पहले स्थान पर काबिज हैं. विनोद कांबली ने 21 वर्ष 35 दिन की आयु में भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने साल 1993 में मुंबई में 224 रन की पारी खेली थी.
भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में खेलते हुए सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर भी विनोद कांबली मौजूद हैं. उन्होंने 21 वर्ष 55 दिन की आयु में जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1993 में 227 रन की पारी खेली थी.
भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में खेलते हुए सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं. सुनील गावस्कर ने 21 वर्ष 283 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1971 में 220 रन की पारी खेली थी.
भारतीय टीम की ओर से टेस्ट में खेलते हुए सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2 फरवरी 2024 दिन शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने ये कारनामा 22 वर्ष 37 दिन की आयु में कर के दिखाया है.