15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिस खान बने पाकिस्तान के नये बल्लेबाजी कोच, ये पूर्व स्पिनर बने गेंदबाजी कोच

पाकिस्तान ने मंगलवार को पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया.

पाकिस्तान ने मंगलवार को पूर्व कप्तान यूनिस खान को इंग्लैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने वाले यूनिस बेहद सफल बल्लेबाज रहे हैं. उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 313 रन है. वह आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज भी बने थे.

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है. यह दौरा आठ जुलाई से शुरू होगा. दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि यूनिस खान जैसा अद्वितीय बल्लेबाजी रिकॉर्ड रखने वाला बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे से जुड़ने के लिए तैयार हो गया है.

Also Read: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने बताया कि बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी में कहां करना है सुधार

” पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिए. वह इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के भी स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

वसीम ने कहा, ‘‘मुश्ताक इंग्लैंड की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलकर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम करते हुए काफी समय वहां बिताया है. स्पिनरों की मदद करने और मेंटर की भूमिका निभाने के साथ मुश्ताक मैच के लिए रणनीति बनाने में (मुख्य कोच) मिसबाह उल हक की मदद भी कर सकते हैं. ” यूनिस ने कहा कि वह फिर से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम में कुछ बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. मिसबाह उल हक, मुश्ताक अहमद और वकार यूनिस के साथ मिलकर हम उन्हें बेहतर बनाने और अपनी तरफ से अच्छी तरह तैयार करने की कोशिश करेंगे. ” मिसबाह ने भी यूनिस और मुश्ताक को कोचिंग पैनल में शामिल करने का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें