कोरोना से लड़ने के लिए युवराज भी आए आगे, पीएम-केयर्स फंड में की 50 लाख रुपये डोनेट करने की घोषणा

कोरोना को मात देने के लिए युवराज सिंह ने की 50 लाख रुपये देने की घोषणा

By Sameer Oraon | April 6, 2020 6:35 PM
an image

कभी कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर क्रिकेट की पिच पर वापसी करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह अब देश में कोरोना को मात देने के लिए आगे आएं हैं,

2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह कोरोना की इस लड़ाई में मदद के पीएम-केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की है, साथ ही उन्होंने लोगों से इस खतरनाक महामारी में एकजुट रहने की अपील की है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस एकता दिखाने वाले दिन मैं पीएम- केयर्स कोष में 50 लाख रुपये दान देने का प्रण करता हूं.

आप भी अपनी तरफ से इस लड़ाई में योगदान दें. युवराज सिंह ने ये ट्वीट कल शाम में किया था, गौतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी देशवसियों को रात 9 बजे दीये जला कर निराशा के इस वातावरण को दूर करने कहा था जहां पर इस वायरस के डर से लोग आत्म विश्वास खोते जा रहे हैं.

बता दें कि युवराज सिंह 2007 टी- 20 और 2011 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी,

इससे पहले भारतीय टीम के कई खिलड़ियों ने इस माह मारी के वक्त जरूरत मंदों के सहायता के लिए आगे हैं, जिसमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

जबकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और इरफान पठान ने जरूरत मंदों के लिए 4000 मास्क बांटने का काम किया है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व ऑपनेर गौतम गंभीर ने इस महामारी से बचाव के लिए सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया. गंभीर ने इससे पहले अपना एक माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया था.

जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने भी ट्वीट करके चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Exit mobile version