टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (happy birthday yuvraj singh) आज अपना 40वां जन्मदिन बना रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह अपने 40वें जन्मदिन पर फैन्स को खास तोहफा दिया है.
दरअसल युवराज सिंह को उनके जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई संदेश मिल रहे हैं, तो युवराज ने भी अपने चाहने वालों को रिटर्न गिफ्ट दिया है.
Also Read: जब मिल बैठे दो यार…धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन
Being there from ball 1 to the time I decided to hang up my jersey, the fans have always been with me.Thank u for cheering in my highs & giving strength in my lows.On my b’day I’m proud to announce a special gift for u-Yuvraj Singh NFT Collection in partnership with @colexionNFT pic.twitter.com/EpCaAkyKnS
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 12, 2021
युवराज सिंह ने गिफ्ट का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दिया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, जब मैंने अपनी जर्सी टांगने का फैसला किया, प्रशंसक हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मेरी ऊंचाइयों में खुश होने और मेरे चढ़ाव में ताकत देने के लिए धन्यवाद. अपने जन्मदिन पर मुझे घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि युवराज सिंह एनएफटी संग्रह ने colexionNFT के साथ पार्टनरशिप करने जा रहा है.
Also Read: Irfan Pathan Birthday: जब लड़की बने इरफान पठान और युवराज सिंह का आ गया उनपर दिल
युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दरवाजे को नॉक करते दिख रहे हैं. जब दरवाजा अंदर से खुलता है, तो घर के अंदर भारतीय खिलाड़ियों के इस्तेमाल किये गये बल्ले और टी शर्ट नजर आते हैं. जिसे देखकर समझते देर नहीं लग रहा है कि युवराज सिंह एक खास बिजनेस की शुरुआत करने वाले हैं. जिसमें खिलाड़ियों के इस्तेमाल किये गये चीजों को लोग खरीद सकते हैं.
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने उसी वीडियो को शेयर कर कुछ दिन पहले ही बताया था कि वो बहुत जल्द अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने वाले हैं. जिसके बाद फैन्स काफी खुश हुए और उन्हें लगा कि युवराज सिंह फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं.