12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आंदोलन के सपोर्ट में युवराज सिंह ने नहीं मनाया जन्मदिन, अपने पिता के बयान के लिए मांगी माफी

Yuvraj Singh Birthday नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आज जन्मदिन है. लेकिन किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही युवराज सिंह ने पिछले दिनों दिये अपने पिता के बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अपने पिता के बयान से दुखी हूं. यह उनका निजी मत है. युवराज ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच सार्थक बात होगी और जल्द ही समाधान निकलेगा. युवराज सिंह आज 39 वर्ष के हो गये हैं.

Yuvraj Singh Birthday नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आज जन्मदिन है. लेकिन किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही युवराज सिंह ने पिछले दिनों दिये अपने पिता के बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अपने पिता के बयान से दुखी हूं. यह उनका निजी मत है. युवराज ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच सार्थक बात होगी और जल्द ही समाधान निकलेगा. युवराज सिंह आज 39 वर्ष के हो गये हैं.

अपने जन्मदिन पर युवराज ने देश के लोगों से कोरोनावायरस को लेकर एहतिहात बरतने की अपील की है. युवराज ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी सावधानी रखें. महामारी अभी गई नहीं है और हमें इसे हराने के लिये एहतियात बरतनी ही होगी.

युवराज ने ट्वीटर पर लिखा कि जन्मदिन कोई ख्वाहिश या इच्छा पूरी करने का मौका होता है, लेकिन जन्मदिन मनाने की बजाय मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच जारी बातचीत से इस मसले का कोई हल निकल आये. उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि किसान भारत की जीवनरेखा हैं और मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका शांतिपूर्ण संवाद से समाधान नहीं निकल सकता हो.

Also Read: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच Twitter पर क्यों उठी युवराज सिंह के पिता को गिरफ्तार करने की मांग? जानें क्या है पूरा ममला

युवराज ने अपने पिता योगराज सिंह के विवादास्पद बयानों से भी खुद को अलग कर लिया जो उन्होंने इस सप्ताह विरोध प्रदर्शन के दौरान दिये थे. अपने पिता के बयान पर युवराज ने कहा कि एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मैं योगराज सिंह के बयानों से दुखी और निराश हूं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और मैं उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखता. युवराज ने आखिर में लिखा कि जय जवान. जय किसान. जय हिंद.

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान नये कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. उनका दावा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था खत्म होने से वे बड़े कारपोरेट समूहों के मोहताज हो जायेंगे. किसानों के समर्थन में खेल रत्न पुरस्कार विजेता मुक्केबाज और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंदर सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार वापिस करने की धमकी दी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें