युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर जतायी चिंता, तो इरफान पठान ने दिया कुछ ऐसा जवाब

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जब वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जतायी तो इरफान पठान ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया. युवराज ने शुभमन गिल और विराट कोहली को शतक की बधाई दी और आधे खाली स्टेडियम को देखकर वनडे के भविष्य को लेकर चिंता जतायी.

By AmleshNandan Sinha | January 16, 2023 11:09 PM
an image

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वनडे इंटरनेशनल के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है. उनकी चिंता पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चुटकिले अंदाज में जवाब दिया है. रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जड़ा. युवराज ने दोनों ही खिलाड़ियों को बधाई दी और तिरुवनंतपुरम में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में कम दर्शकों पर चिंता भी जाहिर की.

युवराज सिंह ने किया ट्वीट

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि अच्छा खेला शुभमन गिल, दूसरी छोर पर विराट कोहली भी चट्टान की तरह जमे रहे. … लेकिन मेरे लिए आधा खाली स्टेडियम चिंता का विषय है. क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो जायेगा. इरफान पठान ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि युवराज की मैदान पर वापसी प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए काफी होगी. उन्होंने लिखा कि पैड्स पहन लो भाई, दर्शक आ जायेंगे.

स्टेडियम में आधे से भी कम आये दर्शक

श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे में भारत ने एकतरफा प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को कहीं भी टिकने नहीं दिया. विराट कोहली ने पहले वनडे में भी शतक जड़ा. हालांकि दूसरे मुकाबले में वह चल नहीं पाये और भारत ने मुश्किल से वह मुकाबला चार विकेट से जीता. रविवार को आखिरी मैच में ग्रीनफील्ड स्टेडियम में बड़ी संख्या में खाली सीटें देखी गयीं. आधिकारिक रूप से दावा किया गया कि 38,000 क्षमता वाले स्टेडियम में केवल 17,000 लोग ही आये थे.

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास


कोलकाता में सबसे ज्यादा दर्शक

केरल क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर कृष्ण प्रसाद ने पीटीआई से कहा कि हमारे पास कभी भी आधा खाली स्टेडियम नहीं था. इसके कई कारण हैं. हमें आजकल वनडे में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह सीरीज कोलकाता में दूसरे मुकाबले में ही लगभग समाप्त हो गयी थी (भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी) और ऐसे में कई लोगों ने इस औपचारिक मुकाबले के लिए स्टेडियम में नहीं आने का फैसला किया होगा. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में केवल ईडन गार्डन्स में 50,000 से अधिक की भीड़ देखी गयी. यहां तक कि गुवाहाटी भी सभी टिकटों को बेचने में असफल रहा.

Exit mobile version