Father’s Day पर युवराज सिंह ने किया बेटे के नाम का खुलासा, Hazel Keech ने शेयर की बच्चे की पहली तस्वीर

आज पूरी दुनिय फाइर्स डे मना रही है. पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज ही के दिन अपने बेटे के नाम का खुलासा किया और बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की. उन्होंने एक पोस्ट में अपने मन की भावनाओं का भी जिक्र किया. वहीं, पत्नी हेजल कीच ने भी युवराज और बच्चे की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 9:34 PM

फादर्स डे पर क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने अपने बेटे की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही युवराज ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है जो यूनिक है. युवराज ने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है. बच्चे को गोद में लिए हुए तस्वीर को साझा करते हुए युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है. मम्मी और डैडी को अपने छोटे “पुत्तर” से प्यार है. आपकी आंखें हर मुस्कान के साथ टिमटिमाती हैं जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है, हैप्पी फादर्स डे.

हेजल कीच ने शेयर की बच्चे की तस्वीर

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने भी पिता और बेटे की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें युवराज सिंह अपने छोटे बच्चे को प्यार करते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में युवराज अपने बेटे को फीडिंग करा रहे हैं. युवराज के साथ ओरियन की तस्वीर शेयर करते हुए हेजल ने एक लंबा नोट लिखा. उन्हानें लिखा कि हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे टू यू. आपने इस दिन का सपना देखा है. उन्होंने और भी बातें लिखी.

Also Read: युवराज सिंह अगर टीम इंडिया के कप्तान होते तो क्या होता, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दिया दिलचस्प जवाब
हेजल ने योगराज को भी विश किया फादर्स डे

हेजल ने इस तस्वीर के साथ युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को भी फादर्स डे की शुभकामनाएं दी और लिखा कि दादा जी को अपने पोते के बड़े होने का बेसब्री से इंतजार होगा कि कब यह उतना बड़ा हो जाए कि उनकी दाड़ी खींचे. Orion भी दादाजी से मिलने के लिए बुलंद आवाज का इंतजार कर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में युवराज ने अपने बेटे का नाम ओरियन रखने की बात कही.



युवराज ने बतायी इस यूनिक नाम की वजह

युवराज ने कहा कि ओरियन एक तारामंडल है और माता-पिता के लिए, आपका बच्चा आपका सितारा है. जब हेजल गर्भवती थी, और अस्पताल में सो रही थी, तो मैं कुछ एपिसोड देख रहा था तब यह नाम मेरे जेहन में आया और हेजल को यह तुरंत पसंद आ गया. मैं चाहता था कि हेजल का उपनाम भी बच्चे के नाम पर जुड़े. इसलिए यह नाम रखा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बने, युवराज ने कहा कि वह अपने बेटे का समर्थन करेंगे जो वह बनना चाहेगा उसे आजादी होगी.

Also Read: Yuvraj on MS Dhoni: युवराज सिंह का छलका दर्द, कहा- धोनी को करियर के आखिर तक मिला सपोर्ट, लेकिन…

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version