MS DHONI के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड

रांची के JSCA Stadium में खेले जा रहे टी-20 टूर्नामेंट 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी' में पंजाब के तरफ से खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बना डाले.

By Vaibhaw Vikram | October 19, 2023 2:05 PM
undefined
Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 8

रांची में होने के कारण JSCA Stadium को एमएस धोनी का होम ग्राउंड माना जाता है. इस मैदान पर अभी टी-20 टूर्नामेंट ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ का आयोजन किया गया है.

Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 9

बीते दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अभियान के दौरान, पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से गेंद का धागा खोल दिया.

Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 10

मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों पर नौ चौके और नौ छक्कों की मदद से 112 रन जड़े. इनके शतकीय पारी के बदौलत टीम 275 रन बना सकी और मुकाबले को 105 रनों से जीत लिया.

Also Read: IND vs BAN: जब बांग्लादेश के खिलाफ फूटा था एमएस धोनी का गुस्सा, इस खिलाड़ी को सिखाया था सबक
Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 11

घरेलू क्रिकेट में अभिषेक पंजाब के तरफ से खेलते हैं. बता दें युवराज सिंह इन्हें बल्लेबाजी सीखते हैं. अभिषेक, युवराज के काफी चहेते माने जाते हैं. कई बार इन्हें एक साथ घूमते भी देखा गया है.

Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 12

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोस्त हैं. घरेलू क्रिकेट में शुभमन भी पंजाब की तरफ से खेलते हैं.

Also Read: जानें MS DHONI ने कब चलाई थी टीम बस, सभी खिलाड़ी हो गए थे हैरान
Ms dhoni के होम ग्राउंड में युवराज सिंह के चेले ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनें नए रिकॉर्ड 13

आईपीएल में अभिषेक शर्मा हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और इनका आईपीएल में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.

Also Read: MS DHONI को लेकर गंभीर ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा 2011 विश्व कप में कोई और खिलाड़ी था अवॉर्ड का असली हकदार
Exit mobile version