19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज सिंह फैंस को देने वाले हैं बड़ा सरप्राइज, वीडियो शेयर कर कहा- ‘दूसरी पारी का वक्त आ गया है’

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह अपने फैंस के लिए एक बड़ा धमाका करने वाले हैं. युवराज सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर वापसी के संकेत दिए हैं.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जल्द ही फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. सिक्सर किंग के नाम से मशहूर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बड़ा संकेत दिया है. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. कुछ वक्त पहले ही युवराज ने ऐलान किया था कि वह मैदान पर वापस नज़र आ सकते हैं. वीडियो में टीम इंडिया के युवराज ने अपने फॉलोअर्स को ‘बड़े सरप्राइज’ के लिए तैयार रहने को कहा है.

युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. युवराज ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा है कि ‘यह साल का वही समय है. क्या आप उसके लिए तैयार हैं? इस सबके के लिए जिसकी जरूरत होती है क्या आपके पास वह जज्बा है? आप लोगों को लिए एक बड़ा सरप्राइज है दोस्तों! जुड़े रहिए!’ युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में बल्ला थामे नज़र आ रहे हैं. वीडियो में युवराज के करियर की जुड़ी बड़ी यादों को दिखाया गया है, रवि शास्त्री की वो कमेंट्री भी सुनाई दे रही है जब युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे.

Also Read: जब मिल बैठे दो यार…धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन

इतना ही नहीं युवराज के वीडियो में एक टेक्स्ट मेसेज भी है, जिस पर लिखा है- ‘यह मेरी दूसरी पारी का वक्त है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से धोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया था. युवराज सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया और इसमें एमएस धोनी को टैग भी किया था. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के दोनों ही पूर्व खिलाड़ी एक एड के शूट के दौरान मिले हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों ही खिलाड़ी सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें