Loading election data...

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा युवराज सिंह माफी मांगों, तो ट्विटर पर उनके फैंस ने इस तरह किया समर्थन

ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगों ट्रेंड करने लग गया, दरअसल उन्होंने कुलदीप यादव को मजाक में भंगी कह दिया दिया, जिस भाषा का प्रयोग किया था वो एक जाति सूचक शब्द है.

By Sameer Oraon | June 2, 2020 6:12 PM

पिछले दिनों युवराज सिंह ने रोहित शर्मा से लाइव इंस्टाग्राम चैट पर बात की थी. जिसमें उन्होंने बातों बातों में कुलदीप यादव को मजाक में भंगी कह दिया दिया जिसके वजह से कुछ लोगों को ये बातें नगवार गुजरा और ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगों ट्रेंड करने लग गया. दरअसल युवराज सिंह ने जिस भाषा का प्रयोग किया था वो एक जाति सूचक शब्द है.

ऐसे में कुछ लोगों को लगा कि ये हमारी जाति का मजाक उड़ा रहा है. जिसके बाद आज सुबह से ही युवराज सिंह माफी मांगों ट्विटर पर ट्रेन करने लगा. एक प्रतीक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि हमारे देश में हर सेलिब्रेटी के अंदर एक जातिवादी मानसिकता है. कुछ सर्वजनिक तौर पर इसका खुलासा कर देते हैं और कुछ नहीं भी करते हैं. कुछ लोग मजाक मजाक में ही अपनी मानसिकता दर्शा देते हैं. आज युवराज सिंह ने भी अपना चेहरा लोगों के सामने ला दिया है. वो एक जातिवादी व्यक्ति हैं.

रोहित शर्मा के साथ किया उनका वो वीडियो लोगों के बीच खासा वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर तरह तरह के मिंम्स भी बनने लगे हैं. तो कुछ उन्हें अपना फैन बताते हुए अपने आप में शर्मिंदा हो रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वो विवादों में फंसे हो. इससे पहले भी लोगों में उनके खिलाफ नराजगी आ चुकी है.

जब वो शाहिद अफरीदी फाउंडडेशन के लिए लोगों से अपील की थी कि वो उनकी मदद करें ऐसे में लोगों ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई थी. हालांकि बाद में युवराज सिंह ने यह कह कर मामला शांत कर दिया था कि ऐसा बयान देकर मैंने गलती की थी. मैंने इंसाननियत के नाते लोगों से अपील की थी. यह बयान उन्होंने तब दिया था जब शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के बारे में विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने पीएम मोदी को भी उस वक्त डरपोक बताया था.

हालांकि भले ही ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगों ट्रेन कर रहा हो मगर कुछ लोगों को उनको अब भी सपोर्ट कर रहे हैं, और माफी मांगने वाले लोगों को वे खिंचाई कर रहे हैं. देखें उनके द्वारा बचाव में उतरे लोगों का ट्वीट

Next Article

Exit mobile version